दिल्ली में छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होंगी जय भीम मुख्यमंत्री योजना की क्लासेज

दिल्ली में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से उनकी कोचिंग दोबारा शुरू होने वाली है.

Advertisement
जल्द शुरू होंगी जय भीम मुख्यमंत्री योजना की क्लास जल्द शुरू होंगी जय भीम मुख्यमंत्री योजना की क्लास

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST
  • कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी
  • जय भीम मुख्यमंत्री योजना की क्लास जल्द
  • निगरानी समिति के जरिए नजर रखी जाएगीः विभाग

दिल्ली में जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. बहुत जल्द ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से उनकी कोचिंग दोबारा शुरू होने वाली है. यह निर्णय दिल्ली सरकार के एससी-एसटी ओबीसी कल्याण विभाग के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया.

दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को हुई इस बैठक में मंत्री ने कहा कि जब बाकी बच्चे लगातार कोचिंग क्लासेज ले रहे हैं, ऐसे में इस योजना के लाभार्थी छात्र पीछे नहीं छूटने चाहिए. इस बैठक में एससी-एसटी ओबीसी कल्याण विभाग के सचिव और अधिकारी भी मौजूद रहे.

Advertisement

अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए मंत्री ने कहा कि कोविड-19 मानकों का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस लगाने की संभावनाएं तलाशी जाएं. अगर ऑफलाइन फिजिकल क्लास लगाना संभव ना हो तो ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों की कोचिंग शुरू की जाए.

इसे भी क्लिक करें --- दिल्ली में 1000 बसों की खरीद का क्या मामला है, जिसकी जांच के आदेश LG ने दिए?

विभाग के मुताबिक, ऑनलाइन क्लासेज में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना हो पाए इसके लिए निगरानी समिति के जरिए नजर रखी जाएगी. मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यदि ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू की जाती है तो पढ़ाई की गुणवत्ता बनी रहे और यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे वाकई में ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि अभ्यर्थी संस्थानों के अलावा बड़े कोचिंग संस्थानों में भी एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement