दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 54 साल के कार चालक की मौत हो गई. यह हादसा पंचशील रेड लाइट के पास हुआ, जहां एक मारुति सुजुकी ईको और एक लैंड रोवर एसयूवी के बीच टक्कर हो गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि एसयूवी पलटी हुई थी और ईको कार क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी. जांच में पता चला कि ईको कार धौला कुआं की ओर से आ रही थी, जबकि एसयूवी मुख्य सड़क पर प्रवेश कर रही थी. इस दौरान दोनों गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
ईको कार के चालक की पहचान सुखदेव यादव के रूप में हुई, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसयूवी में सवार दो लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में एसयूवी चालक को दुर्घटना का जिम्मेदार पाया गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कार व्यवसायी है और हादसे के वक्त उसके साथ उसका भाई भी मौजूद था.
सुखदेव पेशे से ड्राइवर थे और पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रहते थे. उनके परिवार में उनकी बीमार पत्नी और अन्य सदस्य हैं, जिनकी जिम्मेदारी वह उठाते थे. पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
aajtak.in