दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एक कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उससे मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी बरामद की गई.
कनाडा के मॉन्ट्रियल जाने की तैयारी कर रहे इस यात्री को टर्मिनल-3 पर सुरक्षा जांच के दौरान रोका गया. जांच में यात्री के बैग से 777 ग्राम वजनी खोपड़ी मिली, जिसे एक क्रीम रंग के कपड़े में लपेटा गया था. खोपड़ी के तेज दांत और बनावट मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी जैसी दिख रही थी.
दिल्ली सरकार के वन और वन्यजीव विभाग ने खोपड़ी का परीक्षण किया. जांच में पुष्टि हुई कि यह खोपड़ी मगरमच्छ के बच्चे की है. इसके दांतों की बनावट, बॉडी संरचना और नाक देखकर सबकुछ साफ हो गया. यह खोपड़ी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (WLPA) के शेड्यूल-1 के तहत संरक्षित प्रजाति की है.
वन विभाग ने आगे के वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए खोपड़ी को भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून भेजा है. इससे यह पता लगाया जाएगा कि यह किस प्रजाति की है. यात्री को वन्यजीव संरक्षण और कस्टम कानूनों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त की गई खोपड़ी को आगे की जांच के लिए दिल्ली सरकार के वन विभाग को सौंप दिया है.
कस्टम विभाग ने इसे वन्यजीव और कस्टम कानूनों के गंभीर उल्लंघन का मामला बताया. विभाग ने कहा, "ऐसे संरक्षित वन्यजीव उत्पादों की तस्करी को रोकने के लिए कस्टम और वन विभागों के बीच सहयोग बेहद जरूरी है.'
aajtak.in