बैंक अधिकारी ने दिल्ली में मेट्रो के आगे लगाई छलांग, आईकार्ड से हुई पहचान

दिल्ली में राजीव चौक पर एक बैंक अधिकारी ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. मौक पर ही बैंक अधिकारी की मौत हो गई. इस वजह से मेट्रो की आवाजाही पर भी असर पड़ा. वहीं पुलिस को मृतक के बैग से उसका आई कार्ड और मोबाइल फोन मिला है. पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

पंजाब एंड सिंध बैंक के एक अधिकारी ने दिल्ली में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. मृतक अधिकारी अमृतसर के बैंक ब्रांच में नौकरी करते थे. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पंजाब एंड सिंध बैंक के 35 वर्षीय एक अधिकारी ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार शाम को हुई और दिव्यांशु चोपड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस के मुताबिक, चोपड़ा शुक्रवार को पंजाब के अमृतसर से दिल्ली आए थे.

Advertisement

अमृतसर के बैंक में काम करते थे अधिकारी

पुलिस बताया कि दिव्यांशु चोपड़ा पंजाब और सिंध बैंक में एक अधिकारी के रूप में काम करते थे और अपने माता-पिता के साथ अमृतसर में रहते थे.एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास एक बैग मिला जिसमें रखे पहचान पत्र से पता चला कि उनका नाम दिव्यांशु चोपड़ा है और वो पंजाब एंड सिंध बैंक में बतौर अधिकारी कार्यरत थे. पुलिस के मुताबिक वो कालाघनुपुर के बैंक ब्रांच में काम करते थे.

पुलिस को मृतक के बैग से एक फोन भी मिला है जिसे अनलॉक करने की कोशिश की जा रही ताकि उसके परिजनों को मौत की सूचना दी जा सके. पुलिस ने खुदकुशी के इस मामले को लेकर कहा कि परिवार से बात करने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा.

Advertisement

20 मिनट तक रुकी मेट्रो की आवाजाही

पुलिस ने कहा कि वो उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से कहां जा रहे थे और दिल्ली क्यों आए थे ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा. ट्रैक पर कूदकर बैंक अधिकारी के खुदकुशी कर लेने से मेट्रो ट्रेन की आवाजाही 20 मिनट तक रुकी रही.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement