दिल्ली-NCR में 22-23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी की हड़ताल, यातायात रहेगा ठप! जानें वजह

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख ऑटो-टैक्सी चालक संगठनों ने 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है, जिसकी वजह से ऑटो, टैक्सी और ऐप आधारित कैब सेवाएं प्रभावित रहेंगी. ऐसे में मेट्रो में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है.

Advertisement
Auto-Taxi Strike Auto-Taxi Strike

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

दिल्ली में 22 और 23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी चालक संगठनों ने हड़ताल का ऐलान किया है, जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन, बस स्टाप या फिर लास्ट माइल कनेक्टिविटी पाने में मुश्किल हो सकती है. एक आंकड़े के तहत हड़ताल की वजह से चार लाख टैक्सी सड़कों पर नहीं उतरेंगी. वहीं, हड़ताल से ऑटो, टैक्सी और एप आधारित कैब सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा है. 

Advertisement

इन संगठनों ने की हड़ताल की घोषणा

टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक प्रमुख ऑटो, टैक्सी चालकों ने दो दिन की संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है. एक लाख ऑटो और चार लाख टैक्सियां में 1 लाख से अधिक कैब नहीं चलेंगी. वहीं, हड़ताली जंतर-मंतर पर 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन भी करेंगे. 

हड़ताल की वजह क्या है?

दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा का कहना है कि ऐप आधारित कैब सेवा से ऑटो-टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है और कैब चालकों से ऐप कंपनियां मोटा कमीशन वसूल रही हैं. किशन वर्मा का दावा है कि परिवहन विभाग व यातायात पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से चलने वाले बाइक टैक्सी और ई-रिक्शा से भी टैक्सी ड्राइवर्स का रोजगार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

साथ ही राज्य सरकार मनमानी को रोकने में विफल है. लिहाजा ऑटो-टैक्सी ड्राइवर के पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement