'विकासपुरी में गुंडे भेजकर मुझे मारने की कोशिश की', केजरीवाल का बीजेपी पर तीखा हमला

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में पदयात्रा की. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कल मैं दिल्ली के विकासपुरी में गया था, वहां इन्होंने (बीजेपी) अपने गुंडे भेजकर मुझे मारने की कोशिश की. मुझ पर हमला करवाया. केजरीवाल ने कहा कि अगर हिम्मत है तो चुनाव लड़ो, हमला क्यों करवाते हो.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो- पीटीआई)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के जहांगीरपुरी में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मैं दिल्ली के विकासपुरी में गया था, वहां इन्होंने (बीजेपी) अपने गुंडे भेजकर मुझे मारने की कोशिश की. मुझ पर हमला करवाया. केजरीवाल ने कहा कि अगर हिम्मत है तो चुनाव लड़ो, हमला क्यों करवाते हो. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को जेल में भेजना और केजरीवाल के काम रोकना कौन सा बडप्पन है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कल (25 अक्टूबर) आरोप लगाया था कि भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा था कि केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी. 

सीएम आतिशी ने साधा था निशाना

वहीं, दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया. भाजपा ने पहले उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करवाया. वे जेल में थे और जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. जब वे कोर्ट गए तो उन्हें इंसुलिन मिली. भाजपा अरविंद केजरीवाल के काम को रोकना चाहती है. भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर कई बार हमले की कोशिश की गई और हर बार जांच में पता चला कि इन हमलों में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को माला पहनाने आए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर हमला करना शुरू कर दिया.

केजरीवाल ने गिनाए अपने काम

Advertisement

केजरीवाल ने जहांगीरपुरी में कहा कि पिछले 10 साल से पूरी ईमानदारी से काम कर रहा हूं, ऐसे-ऐसे काम करे जो पिछले 75 साल में किसी पार्टी या किसी नेता ने नहीं किए. उन्होंने कहा कि 2014 में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी. लेकिन अब बिजली कटौती नहीं होती. उन्होंने कहा कि बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है, लेकिन किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले मुझे गाली देते हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में पानी फ्री कर दिया. लेकिन बीजेपी ने मुझे झूठे मुकदमे  में जेल भेज दिया, तो लोगों के हजारों रुपए के पानी के बिल आ गए. उन्होंने कहा कि इसे भरने की जरूरत नहीं है, मुझे दोबारा सीएम बना दो इन्हें माफ करा दूंगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement