नई दिल्ली विधानसभा के AAP वालेंटियर्स को सीएम केजरीवाल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति है. सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन पर कई बार रेड हो चुकी है, इनको एक चवन्नी नहीं मिली. लेकिन इनके दोस्त के उपर एक भी रेड नहीं हुई, जबकि उनके उपर ढेरों आरोप लग चुके हैं. इसलिए यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं है. चोर-उचक्के, महिलाओं खिलाड़ियों को छेड़ने वाले सब इनकी पार्टी में हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी पार्टी चोर-उचक्कों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सुरक्षा देती है. कोई भी गलत काम करने वाला चोर-उचक्का, लफंगा इनकी पार्टी में शामिल हो जाए तो किसी भी जांच एजेंसी की उसे हाथ लगाने की हिम्मत नहीं है. इन्होंने तरक्की का एक भी काम नहीं किया है.
इंडिया गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के सामने आज सबसे बड़ी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार तीन सबसे बड़ी समस्याएं हैं. मेरी सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि हमें खूब मेहनत करनी होगी. अभी तक लोग कहते थे कि विकल्प नहीं है. लेकिन अब इंडिया गठबंधन को सभी लोग एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. जब से इंडिया गठबंधन बना है, मेरे पास बहुत सारे लोगों के मैसेज आए हैं कि अगर इंडिया गठबंधन टिक गया, तो 2024 में इनकी सरकार नहीं बनने वाली है. मुझे पूरा यकीन है कि इंडिया गठबंधन टिकेगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे सभी वालेंटियर्स को एक-एक घर जाकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से बात करनी पड़ेगी कि इस बार इन्हें भगाओ.
अगर तरक्की और परिवार का भला चाहते हो तो इस बार इन्हें भगाओ. मेरी ये भी सलाह है कि अंधभक्तों से मत उलझना, देशभक्तों से बात करना. जो देशभक्त है, वो आपकी बात सुनेगा और बात करेगा, लेकिन अंधभक्त को देश से कोई लेना-देना नहीं है. उसको सिर्फ एक आदमी से प्यार है. जो अंधभक्त है वो देशभक्त हो ही नहीं सकता और जो देशभक्त है वो अंधभक्त नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर फिर पांच साल के लिए ये लोग आ गए तो देश को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.
पंकज जैन