'हमलोग रोज 21 हजार बार सांस लेते हैं...', एयर प्यूरीफायर पर 18% GST पर हाई कोर्ट ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट में एयर प्यूरीफायर को मेडिकल डिवाइस के रूप में वर्गीकृत कर जीएसटी छूट देने की मांग वाली जनहित याचिका पर सख्त टिप्पणी की गई. कोर्ट ने बढ़ते वायु प्रदूषण को एयर इमरजेंसी बताते हुए सरकार से तुरंत कदम उठाने को कहा और दोपहर 2.30 बजे तक जवाब तलब किया.

Advertisement
एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी कम करने की मांग की गई है. (सांकेतिक तस्वीर) एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी कम करने की मांग की गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान वायु प्रदूषण और नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर अदालत ने केंद्र सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई. याचिका में मांग की गई है कि एयर प्यूरीफायर को मेडिकल डिवाइस की श्रेणी में रखा जाए ताकि उन पर लगने वाला जीएसटी हटाया जा सके और आम लोगों को राहत मिल सके. कोर्ट ने कहा कि हम 21 हजार बार सांस लेते हैं और सोचिए प्रदूषित हवा में सांस लेने से कितना नुकसान होगा.

Advertisement

सुनवाई के दौरान जीएसटी विभाग के वकील ने दलील दी कि यह मामला पहले ही संसदीय समिति के सामने जा चुका है और उस पर निर्देश भी दिए गए हैं. इस पर हाईकोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "इन ड्यू टाइम का मतलब क्या है. जब हजारों लोग मर रहे हों तब?"

यह भी पढ़ें: प्रदूषण पर केजरीवाल को LG का 15 पन्नों का लेटर, AAP का पलटवार- रेखा गुप्ता हैं दिल्ली की सीएम

कोर्ट ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "यह न्यूनतम कदम है जो आप उठा सकते हैं. इस शहर के हर नागरिक को साफ हवा चाहिए और आप अब तक वह उपलब्ध नहीं करा पाए हैं. कम से कम इतना तो कर सकते हैं कि लोगों को एयर प्यूरीफायर तक पहुंच दी जाए."

अगर प्रदूषित हवा में 21 हजार बार सांस लें तो...

Advertisement

हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोगों से 15 दिनों तक क्या उम्मीद करते हैं, क्या वे सांस लेना बंद कर दें. कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति दिन में करीब 21 हजार बार सांस लेता है और अगर वही व्यक्ति इतनी बार प्रदूषित हवा में सांस ले रहा है तो इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा लगाया जाना चाहिए. कोर्ट ने साफ कहा कि इस स्तर के प्रदूषण में लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

यह भी पढ़ें: 'दिशा-निर्देश सिर्फ कागजी नहीं...', मुंबई प्रदूषण पर BMC को हाई कोर्ट की फटकार, गाइडलाइंस पर सख्ती

15 दिन नहीं, आज 2.30 बजे तक जवाब देने का निर्देश

अदालत ने सरकार से सवाल किया, "आपको जवाब देने के लिए 15 दिन क्यों चाहिए. वेकेशन बेंच में जवाब क्यों नहीं दे सकते. हम आपको कोई लेवरेज नहीं देंगे." हाईकोर्ट ने यह भी पूछा, "बताइए आप क्या प्रस्ताव रख रहे हैं. एयर इमरजेंसी के इस दौर में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अस्थायी छूट क्यों नहीं दी जा सकती?"

कोर्ट ने सरकार से यह भी जानना चाहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक कब होगी और "काउंसिल के सामने कौन सा प्रस्ताव रखा जा रहा है." अंत में हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश देते हुए कहा, "हमें आज दोपहर 2.30 बजे तक साफ तौर पर बताइए कि आपके निर्देश क्या हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement