Delhi AIIMS के स्टूडेंट्स ने हाथों में दानपेटी लेकर हॉस्टल के लिए मांगा दान

Delhi AIIMS में कुछ दिन पहले एक पैरा मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई थी. वह बाहर किराए के कमरे में रहता था. आरोप है कि अगर उसे हॉस्टल मिला होता तो वक्त रहते उसकी जान बचाई जा सकती थी. अब छात्र हॉस्टल की मांग को लेकर कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को स्टूडेंट्स ने हॉस्टल के लिए लोगों से दान मांगा.

Advertisement
हॉस्टल के लिए दान मांगकर प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स. हॉस्टल के लिए दान मांगकर प्रदर्शन करते स्टूडेंट्स.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

Delhi AIIMS के पैरा मेडिकल स्टूडेंट की मौत के बाद हॉस्टल की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए हॉस्टल के लिए सड़क पर उतरकर लोगों से दान मांगा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर की यूनिफॉर्म में एम्स के छात्र हाथों में दानपेटी लेकर जगह-जगह लोगों से मदद के लिए पैसे मांग रहे हैं. कोई मरीज से दान की मांग कर रहा है, तो कोई तीमारदारों से. इसके बाद छात्र एम्स कंपाउंड के बाहर फुटपाथ पर लगी दुकानों पर भी हॉस्टल बनाने के लिए दान मांगने पहुंच गए. 

Advertisement

दरअसल, एम्स अस्पताल के छात्र लोगों से पैसों की मांग कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. बता दें कि कुछ दिन पहले एम्स में पैरा मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई थी. कैंपस में हॉस्टल न मिलने के कारण वह बाहर किराए के कमरे में रहता था. 

स्थानीय छात्रों का आरोप है कि अगर उसे हॉस्टल मिला होता तो वक्त रहते उसकी जान बचाई जा सकती थी. उस छात्र की मौत के बाद यहां कई विभाग के डॉक्टर, छात्र और नर्स एसोसिएशन ने सभी के लिए हॉस्टल की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

यहां देखें वीडियो

छात्रों का कहना है कि एम्स प्रशासन उनकी मांगों को नहीं सुन रहा है. एम्स प्रशासन लगातार दबाव बना रहा है कि सभी छात्र अपने प्रदर्शन को वापस ले लें, उसके बाद कोई बात होगी, जबकि छात्रों का कहना है कि जब तक उन्हें लिखित रूप से हॉस्टल के लिए आश्वासन नहीं मिलेगा, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे. बीते कई दिनों से छात्र एम्स के डायरेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ छात्र भूख हड़ताल पर भी बैठे हुए हैं. वहीं प्रशासन प्रदर्शन को खत्म कराने की अपील कर रहा है.

Advertisement

रिपोर्टः अमरदीप कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement