AAP ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को हटाने की मांग

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने रेखा शर्मा को तुरंत राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने की मांग की है.

Advertisement
आप विधायक आतिशी (फाइल फोटो-PTI) आप विधायक आतिशी (फाइल फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • AAP विधायक आतिशी ने की मांग
  • रेखा शर्मा हैं NCW अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने रेखा शर्मा को तुरंत राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष के पद से हटाए जाने की मांग की है. आतिशी ने कहा कि लड़कियों पर जन्म के साथ ही अत्याचार शुरू हो जाता है. घर से लेकर सड़क और बसों तक में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है. पुलिस के पास जाने का सोचती है, तो क्या होता है यह हाथरस में दिख गया.

Advertisement

आप विधायक आतिशी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने बताया दिया कि बेटी बचाओ एक स्लोगन नहीं, चेतावनी थी. कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, जैसे कई भाजपा नेता हैं. कठुआ मामले में बलात्कारी की बचाने के लिए भाजपा के नेता सामने आए. पीड़ितों को लगता है कि महिला आयोग उनकी सहायता करेगी, लेकिन जब आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा अश्लील ट्वीट करती हैं.

आप विधायक आतिशी का आरोप है कि रेखा शर्मा ने महात्मा गांधी पर भी अश्लील ट्वीट किया है. 2013 में प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया था, तो रेखा शर्मा ने उसपर भी घटिया बात कही थी. प्रियंका गांधी को लेकर भद्दी अश्लील घटिया मानसिकता सामने आई है.

आप विधायक आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि रेखा शर्मा को तुरंत महिला आयोग के अध्यक्ष के पद से हटाया जाए, जो खुद अश्लील और महिला विरोधी बातें करतीं हैं, वो क्या लड़कियों पर होने वाले अत्याचार पर एक्शन ले सकतीं हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement