AAP ने शुरू किया 'सत्यमेव जयते' सोशल मीडिया कैंपेन! नेता, मंत्री, विधायक लगाएंगे ये नई DP

आप नेता आतिशी ने कहा कि पिछले दो सालों से भाजपा की तानाशाह सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए और रेड की. बावजूद इसके उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया तक नहीं मिला, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते' आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते'

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को सत्यमेव जयते कैंपेन की शुरुआत की है. मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब आम आदमी पार्टी भाजपा शासित केंद्र सरकार का घेराव सोशल मीडिया पर भी करेगी. वरिष्ठ आप नेता आतिशी ने कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा कि तानाशाही के खिलाफ सच्चाई की लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने अपने नए डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते' की शुरुआत की है. कैंपेन के तहत आम आदमी पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे.  

Advertisement

इस मौके पर आप नेता आतिशी ने कहा कि पिछले दो सालों से भाजपा की तानाशाह सरकार ने आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए और रेड की. बावजूद इसके उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं मिला, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया. मनीष सिसोदिया जी, सतेंद्र जैन जी, संजय सिंह जी और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया गया. ऐसी गिरफ्तारियां स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती हैं.  

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते'

आप नेता आतिशी कहा कि उस समय भी जो लोग अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाते थे, उन्हें भी झूठे मुकदमों में जेल में डाला जाता था. जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय और महात्मा गांधी तक को जेल में डाला गया. इसके अलावा आतिशी ने कहा कि  हर तानाशाह अपने विरोधियों और विपक्षियों को चुप करने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है. 

Advertisement

भाजपा ने भी सोचा था कि अपनी तानाशाही से आम आदमी पार्टी को दबा देंगे या तोड़ देंगे. लेकिन उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं टूटी और मनीष सिसोदिया जी के जेल में 17 महीने रहने के बाद सच्चाई की जीत हुई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी 'सत्यमेव जयते' का डीपी कैंपेन शुरू कर रही है.

भाजपा की तमाम कोशिशों के बावजूद हम टूटे नहीं

आम आदमी पार्टी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्यमेव जयते के डीपी कैंपेन की शुरुआत हो रही है. आप नेता आतिशी ने कहा कि हम भाजपा को यह बताना चाहते है कि वो हमें कितना भी परेशान कर ले लेकिन तोड़ नहीं सकते है. वो चाहे कितने समय भी हमारे नेताओं में जेल में डाल दे लेकिन जीत आखिरकार सच्चाई की ही होगी. उन्होंने साझा करते हुए कहा कि आज से आम आदमी पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता सोशल मीडिया हैंडल पर सत्यमेव जयते के डिसप्ले पिक्चर को कैंपेन के रूप में शुरू करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement