दिल्ली में मशहूर तबला वादक पंडित शंकर घोष को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बिक्रम ने कहा कि उनके पिताजी का रीद्म ऑफ इंडिया में काफी योगदान है, उन्होंने दुनिया के सामने 11 मात्रा और 9 मात्रा के बारे में बताया जिसके बारे में दुनिया को पता नहीं है.

Advertisement
पंडित शंकर घोष को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि पंडित शंकर घोष को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

कला और संगीत प्रेमियों के लिये शुक्रवार को एक ऐसी शाम का आयोजन किया गया जिसे वो शायद ही भूल पायेंगे. इस कार्यक्रम में लेजेंड्स ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित सालाना संगीत समारोह में मशहूर तबला वादक पंडित शंकर घोष को श्रद्धांजलि दी गई. शंकर घोष ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में तबला वादन को एक नया आयाम दिया, पंडित शंकर घोष अब इस दुनिया में नहीं है. पिछले 17 वर्षों से उभरते कलाकारों को मंच दे रही लेजेंड्स ऑफ इंडिया ने यह आयोजन करवाया, इसमें शंकर घोष के बेटे बिक्रम घोष ने शानदार परफॉरमेंस देकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. बिक्रम ने कहा कि उनके पिताजी का रीद्म ऑफ इंडिया में काफी योगदान है, उन्होंने दुनिया के सामने 11 मात्रा और 9 मात्रा के बारे में बताया जिसके बारे में दुनिया को पता नहीं है.

Advertisement

लेजेंड्स ऑफ़ इंडिया के फाउंडर दीपायन मजूमदार ने बताया कि हमारा उद्देश्य ये है कि आने वाली जनरेशन हमारी संस्कृति को सीखे, जाने, आगे लेकर जाए, आने वाली जनरेशन जो खुद कभी लेजेंड बनेंगे उनको हम लेजेंड्स के साथ काम करने का मौका देते हैं, ऐसे कलाकारों को जिनको किसी ने कभी देखा और सुना नहीं. इस मौके पर 'ऑल ड्रम ऑरकेस्ट्रा' के सदस्यों ने भी परफॉर्म किया, आयोजकों के मुताबिक इस तरह के प्रयासों से आज की युवा पीढ़ी को भी भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ा जा सकेगा.  जाने माने क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान ने भी अपनी गायिकी से समां बांध दिया, पूर्व मानव संसाधन मंत्री मुरली मनोहर जोशी और मशहूर शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा समेत कई दिग्गज हस्तियां भी मौजूद थी. दर्शकों ने भी इस शाम का जमकर लुत्फ़ उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement