लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला, भाजपा नेता समेत 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना  के तहत  80 वर्षीय किसान आन्नदी सिंह की जमीन पर हो रहे सामुदायिक तालाब निर्माण की राशि में 20,00,000/- रूपए में वित्तीय अनियमितता और प्राप्त राशि को धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला प्रकाश में आया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुमी राजाप्पन

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भाजपा के युवा विंग भाजयुमो की जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े समेत 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में एफआईआर दर्ज हुई है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना राशि हड़पने के मामले में जांच के बाद एक्टरोसिटी के साथ एक दर्जन धाराओं के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष समेत बैंककर्मी, उद्यानिकी विभाग कर्मचारी व अन्य पर अजाक थाना बैकुंठपुर में मामला दर्ज हुआ है.

Advertisement

दरअसल मामला है कि कोरिया जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना  के तहत  80 वर्षीय किसान आन्नदी सिंह की जमीन पर हो रहे सामुदायिक तालाब निर्माण की राशि में 20,00,000/- रूपए में वित्तीय अनियमितता और प्राप्त राशि को धोखाधड़ी कर हड़पने का मामला प्रकाश में आया था. इस बारे में आन्नदी सिंह ने कलेक्टर कोरिया  को 23 नवंबर 2022 को लिखित शिकायत पत्र दिया था. कलेक्टर ने इसे संज्ञान में लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया को जांच के लिए निर्देश दिया. इसके बाद टीम गठित कर प्रकरण की जांच कराई गई.

जांच के बाद इसमें विनय त्रिपाठी सहायक संचालक उद्यानिकी कोरिया,- अभय गुप्ता सहायक उद्यान विस्तार अधिकारी उद्यानिकी बैकुन्ठपुर कोरिया, मनहरण सिंह तकनीकी सहायक जिला पंचायत कोरिया, सत्यप्रकाश साहू तकनीकी सहायक जिला पंचायत कोरिया, अंचल राजवाडे जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा कोरिया, बैंककर्मी एक्सिस बैक शातिं राजवाडे ,संदीप कुमार गुप्ता, विशाल कुमार त्रिपाठी और विनायक ट्रेडर्स एण्ड सप्लायर फर्म और उसके संचालक के खिलाफ अपराध पाया गया.  जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement