बीजेपी के पूर्व मंत्री भैयालाल के विवादित बोल, महिला विधायक को कहे अपशब्द

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अशोभनीय शब्द का उपयोग करते हुए उन्होंने कहा कि केवल मुंह दिखाने के लिए विधायक बनी हैं क्या? मैं कभी बोलता नहीं हूं. मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है.

Advertisement
बीजेपी के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े बीजेपी के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े

सुमी राजाप्पन

  • कोरिया ,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े ने विवादित बयान दिया है. बिना नाम लिए उन्होंने बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके बाद कहा कि कभी बोलता नहीं हूं. मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है.

सरपंच परेशान हैं, कोई सुनने वाला नहीं है

दरअसल मामला दो दिन पहले का है. बैकुंठपुर जनपद पंचायत सीईओ को हटाने की मांग को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के साथ पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े भी पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि हमारे सरपंच परेशान हैं. विधायक की ड्यूटी है लोगों की समस्याएं सुनें और निराकरण कराएं. सभी लोग त्रस्त हैं. कोई सुनने वाला नहीं है.

Advertisement

मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा

इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव एवं मौजूदा विधायक अंबिका सिंहदेव के खिलाफ अशोभनीय शब्द कहे. फिर उन्होंने कहा, "मैं कभी बोलता नहीं हूं. मुझे मजबूरी में बोलना पड़ रहा है." इस मामले में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

मंत्री रहते हुए कई बार ऐसी टिप्पणी की

बता दें कि पूर्व मंत्री का महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले मंत्री रहते हुए उन्होंने कई बार ऐसी टिप्पणी की है. उस समय बीजेपी सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement