छत्तीसगढ़ में शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा तो दोस्तों ने कर दी हत्या, शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंका

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में करीब 20 दिन पहले लापता हुए युवक का शव एक नाले से बरामद किया गया है. पुलिस ने जांच के बाद बताया कि मृतक के दोस्तों ने ही उसकी हत्या कर शव को पत्थर के साथ बांधकर नाले में फेंक दिया था. उनके बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे की हत्या कर दी थी.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में दोस्तों ने की दूसरे दोस्त की हत्या छत्तीसगढ़ में दोस्तों ने की दूसरे दोस्त की हत्या

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. पुलगांव थाना क्षेत्र में राजनांदगांव जिले के एक युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. युवक बीते 20 दिनों से लापता था जिसकी शिकायत परिजनों ने सोमनी थाना में दर्ज कराई थी.

इस मामले में शक के आधार पर दो लोगों के पकड़े जाने के बाद हत्या का खुलासा हुआ जो हैरान कर देने वाला था. संदिग्धों के बयान के आधार पर पुलगांव नाले से एसडीआरएफ और स्थानीय मछुआरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया. 

Advertisement

हत्या के 20 दिनों बाद मिला शव

सोमनी थाने के टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बैगाटोला गांव के दिनेश आदिल के रूप में हुई. दिनेश आदिल 17 जून से लापता था. परिजनों ने दिनेश आदिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.

इस बीच पुलिस दिनेश के परिचितों से भी पूछताछ कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को को हिरासत लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का राज खोल दिया और अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.

शराब को लेकर दोस्तों में हुआ था विवाद

आरोपियों ने बताया कि दिनेश आदिल के साथ दोनों ने मिलकर शराब पी थी. इसके बाद विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पुलगांव नाले में फेंक दिया. आरोपियों के कुबूलनामे के बाद पुलिस की टीम पुलगांव नाले के पास दोनों को लेकर पहुंची.

Advertisement

एसडीआरएफ के साथ स्थानीय मछुआरे श्याम ढीमर की भी मदद ली गई. लगभग तीन से चार घंटों की मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया गया. आरोपियों ने शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement