छत्तीसगढ़: SBI की फर्जी ब्रांच का भंडाफोड़... कंप्यूटर और अन्य सामग्री जब्त, 3 पर FIR दर्ज

शक्ति जिले में पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की फर्जी ब्रांच का भंडाफोड़ किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल ने बताया कि एसबीआई की फर्जी शाखा मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में चल रही थी. उन्होंने बताया कि फर्जी बैंकिंग इकाई 18 सितंबर को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए की दुकान में स्थापित की गई थी.

Advertisement
एसबीआई) की फर्जी ब्रांच (PTI) एसबीआई) की फर्जी ब्रांच (PTI)

aajtak.in

  • शक्ति,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले में पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की फर्जी ब्रांच का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने इसके तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फर्जी शाखा से कंप्यूटर और अन्य सामग्री जब्त की है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

शक्ति जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल ने बताया कि एसबीआई की फर्जी शाखा मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में चल रही थी. उन्होंने बताया कि फर्जी बैंकिंग इकाई 18 सितंबर को एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए की दुकान में स्थापित की गई थी, जहां एसबीआई के पोस्टर और बैनर लगे हुए थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता... मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिडमा के गांव के 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

फर्जी शाखा में 5 कर्मचारी काम करते पाए गए

उन्होंने बताया कि फर्जी होने के संदेह पर कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की. इसके बाद कोरबा में एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय की एक टीम ने शाखा का निरीक्षण किया और पाया कि यह फर्जी है. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा सतर्क किए जाने के बाद पुलिस ने वहां छापा मारा. इस दौरान फर्जी शाखा में पांच कर्मचारी काम करते पाए गए.

पुलिस मामले में कर रही है जांच

पटेल ने बताया कि इन लोगों ने दावा किया है कि उन्हें इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत इसके तीन संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि कितने लोगों ने फर्जी शाखा में खाते खोले और ठगों ने उनसे कितनी रकम वसूली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement