छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथी का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली. यह हाथी बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र से भटककर लुण्ड्रा क्षेत्र में पहुंचा है और लगातार गांवों में उत्पात मचा रहा है.
सोमवार शाम को लुण्ड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरगा के बेवरा गांव में 60 वर्षीय राम कोरवा और उसकी 35 वर्षीय बेटी प्यारी को हाथी ने कुचलकर मार डाला. दोनों रोपा लगाकर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में हाथी से आमना-सामना हो गया. दोनों भागने की कोशिश में थे लेकिन हाथी ने दौड़ाकर उन्हें पटक दिया और कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हाथी ने ली तीन लोगों की जान
इस घटना के बाद गांव में शोक और भय का माहौल है. सरगुजा एसएफओ अभिषेक जोगावत और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
वन विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा
ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी एक हफ्ते से क्षेत्र में आतंक मचा रहा है लेकिन वन विभाग हाथी को हटाने में नाकाम रहा है. लोगों ने मुआवजा नहीं बल्कि स्थायी समाधान की मांग की है. हाथी अब करांकी और डडगांव की ओर बढ़ गया है और खतरा बना हुआ है.
सुमित सिंह