छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ड्रीमगर्ल की चाहत में ठगी का शिकार हो गया. आरोपियों ने उससे 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की. मिमिक्री आर्टिस्ट ने लड़की की आवाज में उससे बात की और शादी करने की बात कहकर फंसा लिया. इसके बाद फीमेल वॉइस में ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगे. शिकायत मिलने के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन जैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो मध्य प्रदेश के मैहर का रहने वाला है. वो शादी के लिए लिए लड़की ढूंढ रहा था. इस दौरान उसकी मुलाकात रोहित जैन नाम के युवक से हुई. दोनों में बातचीत शुरू हुई और दोस्ती हो गई. रोहित को पता चला कि नितिन शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा है. बस इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने नितिन से संपर्क कर उसे शादी के लिए अच्छी लड़की से मिलवाने की बात कही. रोहित ने नितिन को कुछ लड़कियों के फोटो भेजे. जिसमें नितिन ने एकता जैन नाम की लड़की को शादी के लिए पसंद किया.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी की
इसके बाद रोहित जैन लड़की की आवाज निकालकर नितिन से एकता बनकर बात करने लगा. फोन पर दोनों के बीच घंटों बातें होने लगी. आरोपी रोहित ने लड़की की आवाज में कुछ दिन बात की और शादी के लिए राजी होकर ठगी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने एकता के बीमार होने व अन्य जरूरत होने का झांसा देकर नितिन से करीब 30 लाख रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा कराए.
इसके बाद आरोपी ने एक नया सिम कार्ड खरीदकर कथित एकता जैन का भाई अंशुल जैन बनकर नए आवाज में नितिन से संपर्क किया. उसने अपनी बहन से विवाह की पारिवारिक सहमति दी. बातचीत दौरान प्रार्थी को शेयर मार्केट में हानि होने, प्रॉपर्टी टैक्स पटाने, फैमली डिस्प्युट होने का हवाला देकर प्रार्थी से करीब 30 लाख रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में जमा करा लिया. ऐसा करते करते सॉफ्टवेयर इंजीनियर नितिन से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली. नितिन को जब ठगी का ऐहसास हुआ तो उसने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फिल्म ड्रीम गर्ल के तर्ज पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी ने पुलिस को बताया कि वो स्कूल के समय से ही शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट था. स्कूल में अपने इस हुनर की वजह से उसे काफी पसंद किया जाता था और कई कार्यक्रमों में मिमिक्री कर लोगों की तारीफ है बटोरा करता था. तब उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वो भविष्य में कभी वह अपने इस मिमिक्री आर्टिस्ट होने का फायदा ठगी की वारदात को लेकर उठाएगा. पुलिस ने घटना में उपयोग 2 एंड्रॉयड फोन, 2 की-पैड फोन, 11 सिम कार्ड पुलिस ने जब्त किया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.
मनीष शरण