बस्तर जिले का चित्रकोट यहां पर मौजूद चित्रकोट जलप्रपात यानी झरने के कारण सैलानियों की पहली पसंद में से एक है. चित्रकोट का ये झरना जगदलपुर से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. सिर्फ सैलानी ही नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी चित्रकोट विधानसभा सीट काफी अहम है.
इस एसटी सीट पर पिछले चुनावों में कांग्रेस ने विजय हासिल की थी. कांग्रेस के दीपक बैज ने 2013 में बीजेपी के बैदुराम कश्यप को काफी बड़े अंतर से मात दी थी. ऐसे में बीजेपी के लिए इस बार इस सीट पर वापसी करना इतना आसान नहीं होगा.
2013 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
दीपक बैज, कांग्रेस, कुल वोट मिले 50303
बैदुराम कश्यप, बीजेपी, कुल वोट मिले 37974
2008 विधानसभा चुनाव, एसटी सीट
बैदुराम कश्यप, बीजेपी, कुल वोट मिले 31642
प्रतिभा शाह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 22411
2003 विधानसभा सीट, एसटी सीट
लच्छुराम कश्यप, बीजेपी, कुल वोट मिले 18763
प्रतिभा शाह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 15304
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.
2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.
मोहित ग्रोवर