सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में बृजमोहन अग्रवाल को कोर्ट से राहत

याचिका का आज हाईकोर्ट ने यह कह कर निपटारा कर दिया कि मामले की जांच EOW कर रहा है, इसलिए अलग से जांच के आदेश का कोई औचित्य नहीं है. किरणमयी नायक ने अपनी याचिका में कहा था कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उनके परिजनों ने महासमुंद के जलकी गांव में वन भूमि पर कब्जा कर लिया.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

सुनील नामदेव / देवांग दुबे गौतम

  • रायपुर,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को हाईकोर्ट से राहत मिली है. बृजमोहन अग्रवाल पर महासमुंद के जलकी इलाके में सरकारी जमीन पर रिसोर्ट बनाने का आरोप है. मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए कांग्रेस के नेता और रायपुर की पूर्व मेयर किरणमयी नायक ने बिलासपुर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. 

याचिका का आज हाईकोर्ट ने यह कह कर निपटारा कर दिया कि मामले की जांच EOW कर रहा है, इसलिए अलग से जांच के आदेश का कोई औचित्य नहीं है. किरणमयी नायक ने अपनी याचिका में कहा था कि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उनके परिजनों ने महासमुंद के जलकी गांव में वन भूमि पर कब्जा कर लिया. इस पर बाउंड्री वॉल बनाने के बाद एक रिसोर्ट भी बनाया गया. लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग और राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद EOW के एक शपथ पत्र का हवाला देते हुए अदालत ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है. 

Advertisement

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकारी जमीन के कब्जे के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कलेक्टर महासमुंद को जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज भेजे थे. इन दस्तावेजों में उन्होंने दावा किया था कि यह जमीन उनके मालिकाना हक की है. उन्होंने जमीन के खरीदी बिक्री के दस्तावेज पेश करते हुए उन पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया था. हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर राज्य सरकार ने जमीन की खरीदी बिक्री और मालिकाना हक की जांच की जवाबदारी EOW को सौंप दी थी.  इस मामले की  430 /207 शिकायत प्रकरण दर्ज कर EOW जांच में जुटा है.

EOW के डीएसपी अनिल बख्शी ने 27 जून 2018 को हाईकोर्ट में एक एफिडेविट पेश कर मामले की विवेचना की प्रारंभिक रिपोर्ट अदालत को दी थी. सोमवार को बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने इस याचिका को रद्द कर दिया. अदालत के फैसले के बाद याचिकाकर्ता किरणमयी नायक ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि अदालत के रुख से इस मामले की निष्पक्ष जांच की राह खुल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement