Bhilai: कुत्ते को बचाने की कोशिश में स्कूटी फिसली, 17 वर्षीय लड़के की मौत, साथी घायल, घटना CCTV में कैद

छत्तीसगढ़ के भिलाई में रात के समय स्कूटी से जा रहे दो नाबालिग युवकों की सड़क हादसे में चपेट में आने से एक की मौत हो गई. कुत्ते को बचाने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी. 17 वर्षीय रौनक द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा साथी घायल है.

Advertisement
सड़क हादसे में 17 साल के लड़के की मौत  (Photo: Screengrab) सड़क हादसे में 17 साल के लड़के की मौत (Photo: Screengrab)

रघुनंदन पंडा

  • भिलाई ,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई. घटना सुपेला थाना क्षेत्र के पांच रास्ता चौक के पास रात 10 बजे के करीब हुई. मृतक की पहचान रौनक द्विवेदी के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार, रौनक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से श्रीराम चौक की ओर जा रहा था. रास्ते में एक स्ट्रीट डॉग अचानक सामने आ गया. उसे बचाने के प्रयास में स्कूटी तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी. हादसे में रौनक को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसका साथी स्कूटी से उछलकर नाले के किनारे गिरा और उसे मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

सड़क हादसे में नाबालिग लड़के की मौत 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद

सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी और दुर्ग पुलिस के प्रवक्ता पद्म श्री तवर ने बताया कि स्कूटी की गति अधिक थी और टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरी. मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement