पटना के नेपाली नगर इलाके में प्रशासन ने सोमवार को दूसरे दिन भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला. इस दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को बुलडोजर से गिराया गया. दरअसल, रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम शुरू की गई गई थी. नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए हैं. एक महीने पहले यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था. उधर, प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया. वहीं हालात को काबू में रखने के लिए भारी पुलिसबल भी तैनात किया गया है.
Bulldozers action for the second day on illegal construction in the Nepali Nagar area of Patna. Houses built by encroachment were demolished by bulldozers. Campaign against encroachment was started on Sunday.