हत्या का सजायाफ्ता आनंद मोहन आज जेल से छूट गया है. सुबह साढ़े 4 बजे उसे रिहा कर दिया. जेल नियमों में बदलाव की वजह से पूर्व सांसद और विधायक आनंद मोहन को रिहा किया गया है. नीतीश कुमार सरकार ने आनंद मोहन के साथ साथ 25 अन्य दोषियों को भी रिहा करने का फैसला किया है.
Murder convict Anand Mohan has been released from jail today. He was released at 4:30 in the morning. Former MP and MLA Anand Mohan has been released due to a change in jail rules.