'कोई रायफल छीन लेगा', जवाब सुनते ही आगबबूला हुईं महिला IAS, होमगार्ड जवान को बेरहमी से पीटा

बिहार के सारण में डीडीसी के सरकारी आवास में तैनात होमगार्ड जवान अशोक ने डीडीसी प्रियंका रानी पर खुद को पीटने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित जवान ने जिलाधिकारी के दफ्तर जाकर शिकायत भी दी है और डीडीसी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.

Advertisement
चोट के निशान दिखाता हुए पीड़ित होमगार्ड जवान चोट के निशान दिखाता हुए पीड़ित होमगार्ड जवान

आलोक कुमार जायसवाल

  • पटना,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

आईएएस अधिकारी और बिहार के सारण की उपविकास आयुक्त(DDC) प्रियंका रानी पर होमगार्ड को पीटने का गंभीर आरोप लगा है. प्रियंका रानी के आवास पर तैनात होमगार्ड जवान अशोक साह ने DDC पर खुद की पिटाई करने का आरोप लगाया है. अपने शरीर पर पिटाई के निशान दिखाते हुए पीड़ित जवान अशोक ने बताया कि घर के बाहर वाले गेट पर ड्यूटी ना करने को लेकर डीडीसी मैडम गुस्सा हो गईं और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की.

Advertisement

पिटाई से आक्रोशित होमगार्ड संघ ने पीड़ित जवान के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर पर जख्म के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं.

पीड़ित का बयान

अशोक शाह ने बताया, 'बीती रात 12 बजे के आसपास डीडीसी जब आवास पर आईं तो मैंने दरवाजा खोला. इसके बाद वो अपनी गाड़ी से उतरकर मुझसे पूछी कि बाहर वाले गेट पर क्यों नही ड्यूटी हो रही है.तब मैंने कहा कि सड़क पर राइफल लेकर वहां ड्यूटी कैसे होगी कोई राइफल छीन लेगा. उसके बाद वो अपनी गाड़ी से लोहे का रॉड निकालकर मुझे मारने लगी,साथ ही साथ मुझे अपशब्द भी कह रही थीं. मैं आज इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी को देने आया हूं. मुझे बिना काऱण डीडीसी मैडम ने मारा है.'

Advertisement

होमगार्ड संघ ने दी हड़ताल की धमकी

इस घटना पर बिहार रक्षा वाहिनी होमगार्ड संघ,सारण के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि डीडीसी मैडम ने जवान की पिटाई करके गलती की है. उन्होंने कहा कि हमलोग जिलाधिकारी महोदय के पास इस घटना की जानकारी देने आए हैं. दीपक कुमार ने कहा कि अगर डीडीसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम डीडीसी के खिलाफ़ केस दर्ज करेंगे और सभी होमगार्ड के जवान हड़ताल करेंगे. वहीं जिलाधिकारी सारण ने कहा कि इस घटना की जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

2019 बैच की आईएस ऑफिसर प्रियंका रानी पहले भी विवादों में आ चुकी हैं. कुछ समय पहले उन्होंने सुबह 5 बजे बैठक में आने का निर्देश दे दिया था. इतना ही नहीं एक बार तो उन्होंने कथित तौर पर आदेश दिया था कि कोई भी कर्मचारी उनके दफ्तर में जींच पहनकर नहीं आएगा.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement