काम अधूरा देख बिफर पड़ीं हरसिमरत, बोलीं- नहीं करेंगे फूड पार्क का उद्घाटन

हरसिमरत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है. जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है. जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं करूंगी. कौर ने आरोप लगाया, यह सब कांग्रेस के शासनकाल में होता था.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (फाइल फोटो)

वरुण शैलेश

  • खगड़िया (बिहार),
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने बिहार के खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के एकनिया में बने प्रदेश के पहले मेगा फूड के उद्घाटन से गुरुवार को इनकार कर दिया. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री कौर ने कहा कि जब तक फूड पार्क का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक वह उसका उद्घाटन नहीं करेंगी.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कागज पर काम नहीं होता है. जनता ने चुन कर काम करने के लिए भेजा है. जब तक काम पूरा नहीं होगा, उद्घाटन नहीं करूंगी. कौर ने आरोप लगाया, यह सब कांग्रेस के शासनकाल में होता था.

Advertisement

कांग्रेस शासनकाल में देश में 45 मेगा फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था, लेकिन मात्र दो मेगा फूड पार्क में खाद्य प्रसंस्करण का कार्य पूरा हुआ. इसमें एक बाबा रामदेव का है, जो अपने दम पर काम को पूरा किया है. दूसरा हैदराबाद में पूरा हुआ था. अन्य सभी मेगा फूड पार्क को रद्द कर दिया गया था.

गौरतलब है कि यदि यह शुरू हो जाता तो मानसी का यह मेगा फूड पार्क बिहार का पहला फूड पार्क होता. यहां 32 तरह के खाद्य पदार्थों का प्रसंस्करण होना है. 1987-88 में ही यहां बियाडा ने उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था. वर्ष 2013 में बियाडा ने प्रिस्टिन को मेगा फूड पार्क के लिए जमीन हस्तगत कराया था.

फूड पार्क में वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, कैनिंग लाइन, विद्युत सब-स्टेशन, प्रशासकीय भवन, वेट ब्रिज (धर्मकांटा), वाटर डै्रनेज, भव्य गेट, एप्रोच सड़क आदि बनकर तैयार है. वेयर हाउस में किसान अपने अनाज अधिक दिनों तक सुरक्षित रख सकेंगे. वहीं कोल्ड स्टोरेज में अब किसान आसानी से फल, सब्जी, मछली आदि अधिक दिनों तक सुरक्षित रख सकेंगे. साथ ही दो मीट्रिक टन प्रति घंटा कैन तैयार करने के लिए कैनिंग लाइन में मशरूम, हरी मटर, बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, केला, आलू, दूध आदि से बने उत्पाद की पैकिंग होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement