बिहार: मूर्ति पर गंदगी देखकर आग बबूला हो गए केंद्रीय मंत्री, खुद करने लगे साफ-सफाई

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत बिहार के बक्सर पहुंचे थे, वहां शहीद की प्रतिमा पर धूल-गंदगी देखकर वो आग-बबूला हो गये और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिल्म बनाने और शूटिंग करने में व्यस्त हैं, उन्हें शहीदों के सम्मान से कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
मूर्ति पर गंदगी देखकर भड़क गए अश्विनी चौबे मूर्ति पर गंदगी देखकर भड़क गए अश्विनी चौबे

पुष्पेंद्र सिंह

  • बक्सर,
  • 05 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

बिहार के बक्सर में शहीदों की मूर्ति पर जमा गंदगी देखकर केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे भड़क गए हैं. प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान खुद ही मंत्री कपड़े से मूर्ति की साफ-सफाई करने लगे. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो शहीदों को भूल गये हैं. मुख्यमंत्री फिल्म बनाने और शूटिंग के लिए भारत भ्रमण कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अस्वनी चौबे शहीदों की मूर्ति पर जमा धूल और मिट्टी देख भड़क उठे. 1942 के आंदोलन के दौरान चार क्रान्तिकारी अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हो गए थे. ऐसे में उनकी मूर्ति डुमराव के शहीद स्थल पर लगी हुई थी.

शहीदों के माल्यार्पण के दौरान मूर्तियों पर जमी गंदगी को देखकर चौबे भड़क गए, केंद्रीय मंत्री गुस्से में जमी हुई धूल-मिट्टी को खुद हाथों और कपड़ों से साफ करने लगे. उन्होंने सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया. 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार और देश के शहीदों का अपमान इंडिया गठबंधन के द्वारा किया जा रहा है. जो भी ऐसे अपमान करेगा वह बर्बाद हो जाएगा.

Advertisement

अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार के शहीदों की चिंता नहीं है. वो तो फिल्म बनाने के लिए कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई घूम रहे हैं. यह लोग कभी शहीदों का अपमान करते हैं तो कभी सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं, ऐसे लोगों के गठबंधन पर जनता कैसे भरोसा करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement