डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों पर होगा एक्शन, बिहार के मंत्री का बड़ा ऐलान

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता और भड़काऊ जातिगत स्वर गंभीर चिंता का विषय है. इस मामले में नियोजन और विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने विधानसभा में कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. माकपा विधायक ने भी ऐसे गायकों और संगीतकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.  

Advertisement

aajtak.in

  • पटना,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

द्विअर्थी यानी डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों और अश्लील म्यूजिक वीडियो के खिलाफ बिहार सरकार गंभीर दिखाई दे रही है. मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी. विधानसभा में बोलते हुए नियोजन और विकास मंत्री यादव ने यह बात कही. 

उन्होंने कहा कि पुलिस को भोजपुरी गीतों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है, जो अक्सर सामाजिक अशांति और हिंसा का कारण बनते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के गाने और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यादव ने एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में कहा, "अगर इस संबंध में शिकायत दर्ज की जाती है, तो पुलिस कार्रवाई करने के लिए बाध्य है. बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने जिला पुलिस इकाइयों को पहले ही निर्देश जारी कर दिया है."  

कांग्रेस विधायक बोलीं- गंभीर चिंता का विषय है यह  

प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भोजपुरी गानों में अश्लीलता और भड़काऊ जातिगत स्वर गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, "हम कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के खिलाफ नहीं हैं. मगर, ये दोहरे अर्थ वाले गाने अक्सर सामाजिक अशांति का कारण बनते हैं.” 

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे गाने बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही यह भी देखा गया है कि स्थानीय पुलिस ऐसे ऐसे गाने बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं करती है. 

Advertisement

माकपा विधायक ने भी दंडात्मक कार्रवाई की मांग  

माकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश के बावजूद स्थानीय पुलिस भोजपुरी गानों में अश्लीलता और द्विअर्थी गानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने कहा कि ऐसे गायकों और संगीतकारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement