इंसान और जानवर के बीच प्रेम की मिसाल है शेरू

थाना के हाजत के बाहर बैठे शेरू नाम का कुत्ता औरों की तरह नहीं है. बहुत ही अजब किस्म के इस जानवर चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना हाजत के बाहर शेरू किसी स्टाफ की लापरवाही की वजह से नहीं बैठा है. बल्कि ये बखूबी अपनी वफादारी निभा रहा है.

Advertisement
फतुहा थाना में मालिक के साथ खाना खाता शेरू फतुहा थाना में मालिक के साथ खाना खाता शेरू

केशव कुमार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 27 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

थाना के हाजत के बाहर बैठे शेरू नाम का कुत्ता औरों की तरह नहीं है. बहुत ही अजब किस्म के इस जानवर चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना हाजत के बाहर शेरू किसी स्टाफ की लापरवाही की वजह से नहीं बैठा है. बल्कि ये बखूबी अपनी वफादारी निभा रहा है. इंसान और जानवर के बीच क्या प्रेम होता है यह उसका जीता-जागता उदाहरण है.

Advertisement

मालिक के इंतजार में बैठा रहा शेरू
पटना से सटे फतुहा थाना हाजत के बाहर शेरू इसलिए भी नहीं बैठा है कि उसका कहीं रहने का ठिकाना नहीं, बल्कि इसलिए बैठा है कि उसका मालिक इस हाजत के अंदर बंद है. शेरू बीते रविवार से एक ही जगह पर बैठ कर हाजत की ओर टकटकी नजर गड़ाए हुए है. इंतजार इस बात का है कि उसका मालिक कब बाहर आएगा.

पहले स्टाफ के समझ में नहीं आई कहानी
फतुहा थाना के किसी स्टाफ को पहले यह माजरा समझ में नहीं आया. उसे भगाने की भी बहुत कोशिश की गई, लेकिन सब बेकार गया. स्टाफ परेशान और हैरान थे कि आखिर ये भाग क्यों नहीं रहा. उनलोगों को कुछ समझ में ही नहीं आ रहा था कि ऐसा हो क्यों रहा है. शेरू भागने का नाम क्यों नहीं ले रहा था. धीरे-धीरे ये कहानी एक कान से दूसरे कान होते हुए पूरे बाजार में फैल गई.

Advertisement

शेरू को देखने थाना में लगी भीड़
कहानी सुनने के बाद इस नजारे को देखने के लिए फतुहा थाना में लोगों की भीड़ लगने लगी. तभी किसी ने शेरू को पहचान लिया. उसी ने थाना के स्टाफ को बताया कि ये उसी का पालतू कुत्ता है जो इस वक्त हाजत में बंद है. अपने मालिक की गिरफ्तारी से शेरू सदमे में तो था ही खाना-पीना भी छोड़ दिया था.

मालिक को बाहर लाने पर ही खाया खाना
शेरू को खाना भी दिया जाता है तो वह देखता तक नहीं था. तब जाकर हाजत से उसके मालिक को निकाला गया. अपने मालिक को हाजत से निकलते देख ही शेरू उछलने-कूदने लगा. बाद में अपने मालिक के साथ ही बैठकर उसने खाना भी खाया.

मारपीट के बाद दर्ज हुआ था मुकदमा
दरअसल फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में अमिंदर पासवान और दिनेश पासवान के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण उन दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. अमिंदर और उसका भतीजा इस बाबत हुए मुकदमा में नामजद अभियुक्त था. रविवार को पुलिस अमिंदर को गिरफ्तार के थाना ले आई. शेरू भी पुलिस जीप के पीछे-पीछे दौड़ते हुए थाना आ पहुंचा.

घर वाले लौटे पर शेरू बैठा रहा
अमिंदर के घर से फतुहा थाना की दूरी लगभग चार किलोमीटर है. शेरू ने इतनी दूरी बेझिझक दौड़कर पूरी कर ली. अमिंदर के परिवार वाले भी थाना आए, लेकिन वो रात में घर चले गए. लेकिन शेरू थाना में हाजत के बाहर ही बैठा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement