पटनाः तेज प्रताप ने अयांश से की मुलाकात, इलाज के लिए चाहिए 16 करोड़, लगाई मदद की गुहार

अयांश के पिता आलोक कुमार सिंह और माता नेहा सिंह से मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से अपील की कि वह अयांश की मदद करने के लिए सामने आए.

Advertisement
तेज प्रताप ने की अयांश के परिजनों से मुलाकात (ट्विटर) तेज प्रताप ने की अयांश के परिजनों से मुलाकात (ट्विटर)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • 10 महीने का बच्चा स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी बीमारी से ग्रसित
  • तेज प्रताप ने मोदी सरकार व नीतीश सरकार से मदद अपील की
  • बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव इलाज के लिए लगा चुके हैं गुहार

बिहार की राजधानी पटना निवासी 10 महीने का बच्चा अयांश सिंह जो स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है और जिस के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये के एक इंजेक्शन की जरूरत है, उसके परिवार से रविवार शाम राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने मुलाकात की.

अयांश  सिंह के परिवार वालों से मुलाकात के दौरान तेज प्रताप यादव ने 10 महीने के बच्चे को गोद में ले लिया और उसको दुलार करते हुए नजर आए.

Advertisement

अयांश  के पिता आलोक कुमार सिंह और माता नेहा सिंह से मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार से अपील की कि वह अयांश  की मदद करने के लिए सामने आएं.

अयांश को गोद में खिलाते तेज प्रताप यादव (ट्विटर)

सोशल मीडिया पर अयांश के परिवार वालों के साथ मुलाकात की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा, 'बिहार का बेटा अयांश, कुछ नहीं होने देंगे उसे, आज अयांश के माता-पिता से मिलकर उसके इलाज के लिए आर्थिक मदद की, क्योंकि बिहार में डबल इंजन की सरकार है इसीलिए आरजेडी के तरफ से मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अयांश के इलाज में सहायता की मांग करता हूं.'

साथ ही तेज प्रताप यादव ने देशवासियों से भी अपील की कि वह अयांश की जिंदगी बचाने के लिए वह सामने आए और अयांश  के परिवार वालों की आर्थिक मदद करें.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- सिर्फ 16 करोड़ का एक इंजेक्शन बचा सकता है 10 महीने के अयांश की जान, मां ने पीएम से लगाई गुहार

तेज प्रताप ने अयांश की मदद के लिए देशवासियों से अपील करते हुए कहा, 'देशवासियों से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि बिहार के बेटे अयांश को जितना संभव हो सके उतनी सहायता राशि प्रदान करें.'

इससे पहले कई राजनेता भी बच्चे की मदद के लिए आगे आ चुके हैं. पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित पटना के 10 महीने के अयांश की मदद की गुहार लगा चुके हैं. रामकृपाल ने अयांश को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अयांश की मदद के लिए गुहार लगाई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement