'देश मुस्लिमों के लिए असुरक्षित, मैंने बेटे-बेटी को विदेश में रहने को कहा', बोले RJD नेता

देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में माहौल खराब है और मुस्लिम समुदाय असुरक्षित हैं. ऐसे में सिद्दीकी ने अपने बच्चों को विदेशी नागरिकता लेने की सलाह भी दे डाली.

Advertisement
अब्दुल बारी सिद्दीकी अब्दुल बारी सिद्दीकी

रोहित कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

देश में मुसलमानों को स्थिति को लेकर लगातार चर्चा होती रहती है. कभी जनसंख्या को लेकर तो कभी सुरक्षा को लेकर. अब बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुसलमानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने यह बयान बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. उन्होंने देश के माहौल को मुसलमानों के लिए असुरक्षित मानते हुए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को सलाह तक दे डाली.

Advertisement

आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी देश में मुसलमानों की स्थिति को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि देश मुसलमानों के लिए असुरक्षित हो गया है. देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है, इसलिए विदेश में पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को मैंने देश ना लौटने की सलाह दी है.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा, 'मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ता है और एक बेटी है जो लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स की पास आउट है. देश का जो माहौल है, ऐसे में हमने अपने बेटा-बेटी को कहा कि उधर ही नौकरी कर लो. अगर नागरिकता भी मिले तो ले लेना. अब भारत में माहौल नहीं रह गया है. पता नहीं तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.' 

Advertisement

पूर्व मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से कोई ये बातें अपने बच्चों से कहेगा कि अपने वतन को छोड़ जाओ. देश में ऐसा दौर आ गया है कि मुझे अपने बच्चों से यह कहना पड़ा. उन्होंने यह बात हाल में बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम जेडीयू के वरिष्ठ नेता देवेश चंद्र ठाकुर को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था.

बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के वरिष्ठ नेता हैं. वह आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद और करीबी माने जाते हैं. सिद्दीकी 2007 में बिहार आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. साथ ही 2010 में वह नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement