पीएमसी बैंक स्कैम (PMC Bank Scam Case) के मुख्य आरोपी को भारतीय सुरक्षा एजेंसी ने बिहार के रक्सौल बॉर्डर से हिरासत में लिया है. आरोपी देश छोड़कर भागने की कोशिश में था. बता दें कि 2019 में पीएमसी बैंक में 4 हजार 355 करोड़ का बैंक घोटाला हुआ था, जिसके मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल थे. इस बैंक स्कैम की जांच महाराष्ट्र इकोनॉमिक्स ऑफेंस विंग (EOW) जांच कर रही थी.
बताया जा रहा है कि नेपाल प्रवेश करने से 200 मीटर पहले ही एमिग्रेशन विभाग ने पीएमसी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को हिरासत में ले लिया. इमिग्रेशन विभाग ने मुंबई EOW विभाग को सूचना दे दी है. फिलहाल, दलजीत सिंह बल को रक्सौल थाना में रखा गया. सूत्रों की मानें तो EOW की टीम पटना पहुंच चुकी है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नही बोलने से बच रहे हैं.
नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की फिराक में था
मामले में ईओडब्ल्यू लगातार मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को तलाश कर रही थी. दलजीत सिंह बल लगातार जांच एजेंसी को चकमा देकर फरार हो रहा था. पूछताछ में पता चला है कि नीरव मोदी एवं विजय माल्या की तरह दलजीत सिंह देश छोड़कर नेपाल के रास्ते कनाडा भगाने की फिराक में था. महाराष्ट्र से वह रक्सौल बॉर्डर तक बड़ी आसानी से पहुंच गया, लेकिन नेपाल में घुसने से पहले उसे पकड़ लिया गया.
गणेश शंकर