Advertisement

LIVE: 'अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे मोदी', विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव का तंज

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जून 2023, 5:54 PM IST

पटना में आज 15 विपक्षी दलों की महाबैठक हुई. इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए थे. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई थी.

नीतीश कुमार के बुलावे पर पटना में विपक्षी दलों की हो रही बैठक (फोटो: ANI)

पटना में आज 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई. इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच आपसी भिडंत की खबरें भी सामने आईं. जानकारी के मुताबिक इस दौरान केजरीवाल ने सभी दलों से अध्यादेश का विरोध करने की बात कही तो उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को वो वक्त याद दिलाया जब उन्होंने धारा 370 हटने के समय पर उनका समर्थन नहीं किया था. 

 

5:54 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी दल भ्रष्टाचार और परिवारवाद अपने साथ लाए- BJP का पलटवार

Posted by :- Satyam Baghel

पटना में हुई इस बैठक के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. BJP की ओर से स्मृति ईरानी ने कहा कि ये दल अलग-अलग शैली में संवाद करते हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि ये तमाम दल जब-जब एक साथ आए, तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद अपने साथ लाए. 

5:15 PM (2 वर्ष पहले)

हनुमान जी हमारी साइड हैं- लालू यादव

Posted by :- Satyam Baghel

लालू यादव ने कहा कि BJP कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए. लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है.

5:08 PM (2 वर्ष पहले)

मोदी जी को फिट कर देना है- लालू यादव

Posted by :- Satyam Baghel

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है. इसके अलावा लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं. 

5:06 PM (2 वर्ष पहले)

हम सब मिलकर काम करेंगे- अखिलेश यादव

Posted by :- Satyam Baghel

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे. 

Advertisement
5:02 PM (2 वर्ष पहले)

संघीय ढांचे को बचाने की लड़ाई है- हेमंत सोरेन

Posted by :- Satyam Baghel

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह लड़ाई देश और संविधान बचाने की है. यह संघीय ढांचे को बचाने की लड़ाई है.  

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं- उमर अब्दुल्ला

Posted by :- Satyam Baghel

उमर अब्दुल्ला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. ये देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है. हम तमाम दल देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिले. जम्मू-कश्मीर में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है. 

4:49 PM (2 वर्ष पहले)

तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे- उद्धव ठाकरे

Posted by :- Satyam Baghel

इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. ठाकरे ने यह भी कहा कि शुरुआत अच्छी होती है तो आगे सब अच्छा ही होता है. उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे. 

4:47 PM (2 वर्ष पहले)

गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे- महबूबा

Posted by :- Satyam Baghel

इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे. 

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे- शरद पवार

Posted by :- Satyam Baghel

शरद पवार ने कहा कि आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे. 

Advertisement
4:40 PM (2 वर्ष पहले)

'हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं', ममता बनर्जी

Posted by :- Satyam Baghel

पटना में बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी दल एक हैं. पटना में बैठक रखने का यह प्रस्ताव मैंने ही नीतीश जी को दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि पटना से जो आंदोलन शुरू होता है वो विशाल रूप लेता है. ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं है. 

4:37 PM (2 वर्ष पहले)

यह विचारधारा की लड़ाई है- राहुल गांधी

Posted by :- Satyam Baghel

विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. BJP और RSS आक्रमण कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है. 

4:35 PM (2 वर्ष पहले)

12 जुलाई को होगी अगली मीटिंग

Posted by :- Satyam Baghel

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विपक्षी दलों की अगली मीटिंग 12 जुलाई को होगी. 

4:11 PM (2 वर्ष पहले)

खत्म हुई पटना की बैठक

Posted by :- Satyam Baghel

जानकारी के मुताबिक पटना में चल रही महाबैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, सीट बंटवारे के मुद्दे पर हम त्याग करने को तैयार हैं. देश बचाने के लिए हमें कुछ सीटें छोड़नी होंगी तो वो भी किया जाएगा. 

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

'शिमला में होगी एक और बैठक'

Posted by :- Satyam Baghel

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पटना में विपक्ष की बैठक के बाद शिमला में इस बैठक का एक और चरण होगा. शिमला में होने वाली यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस विपक्षी एकजुटता का संयोजक कौन होगा, इस बारे में फैसला शिमला में ही किया जाएगा. 

Advertisement
3:58 PM (2 वर्ष पहले)

चोरों की पार्टी है TMC- अधीर रंजन चौधरी

Posted by :- Satyam Baghel

पटना में विरोधी दलों की मीटिंग के बीच कांग्रेस सांसद और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, साफ-साफ सुन लीजिए. पश्चिम बंगाल में ममता की जी हुजूरी कर कांग्रेस ने कभी राजनीति नहीं की है और ना करेगी. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट कहा कि तृणमूल कांग्रेस चोरों की पार्टी है.
 

3:13 PM (2 वर्ष पहले)

AAP-कांग्रेस का मतभेद दूर करने के लिए पवार-उद्धव ने की पहल

Posted by :- manish yadav

महाबैठक में कांग्रेस और AAP के मनमुटाव को दूर करने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने हस्तक्षेप किया. दोनों नेताओं ने कहा- एकसाथ आना होगा और आपसी मतभेद दूर करने होंगे. शरद पवार ने एनसीपी (स्वयं) और उद्धव ठाकरे का संदर्भ दिया. उन्होंने कहा, "हम पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे की आलोचना कर रहे थे, लेकिन हमने हर मतभेद को एक तरफ रख दिया और अब हम एक साथ काम कर रहे हैं." वहीं उद्धव ठाकरे ने भी कहा, अब समय आ गया है कि मतभेद भुलाकर एक साथ आएं.

(साहिल जोशी)

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा: ममता

Posted by :- manish yadav

महाबैठक में सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के रवैये पर एतराज जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना दिए जाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सबको बड़ा दिल दिखना होगा. आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा.

2:54 PM (2 वर्ष पहले)

अध्यादेश पर कई नेताओं ने कांग्रेस से समर्थन देने की अपील की

Posted by :- manish yadav

विपक्षी एकजुटता बैठक में सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी है. सूत्रों के मुताबिक AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश पर सबका साथ मांगा. वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस से अध्यादेश पर समर्थन देने की अपील की. बैठक में एक मौका ऐसा भी आया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को असहज कर दिया. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर केजरीवाल का स्टैंड साफ नहीं रहने की याद दिला दी. बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की चर्चा हुई. इसके अलावा सभी दल बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए सहमत दिखे. बैठक में विपक्षी गठबंधन के लिए किसी को संयोजक बनाने की आवश्यकता भी जताई गई.

(शशि भूषण/रोहित सिंह)


2:49 PM (2 वर्ष पहले)

2024 में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं: पशुपति पारस

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी एकता झूठ है, यह सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए है. लालू यादव और नीतीश कुमार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन अब वे उनसे हाथ मिला रहे हैं.


 

Advertisement
2:22 PM (2 वर्ष पहले)

 साफ दिल से विपक्ष एकजुट हो, महाबैठक में बोले राहुल गांधी

Posted by :- manish yadav

महाबैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा एकजुट बहुत होना जरूरी है. साफ दिल से विपक्ष एकजुट हो. आमने-सामने साफ-साफ बात हो, यह नहीं कि अंदर कुछ और बाहर कुछ और कहा जाए.

2:14 PM (2 वर्ष पहले)

महाबैठक में 27 नेता हुए हैं शामिल

Posted by :- manish yadav

महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए हैं. इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ'ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.

(मौसमी सिंह)

 

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष की बैठक फासीवादी शासन के खिलाफ युद्ध घोष: स्टालिन

Posted by :- manish yadav

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने विपक्ष की बैठक को "फासीवादी और निरंकुश शासन" के खिलाफ "युद्ध घोष" करार दिया है. द्रमुक प्रमुख अपने यह बयान बैठक में शामिल होने से पहले दिया. उन्होंने कहा, "कोई आश्चर्य नहीं कि सामाजिक न्याय की भूमि से इस फासीवादी, निरंकुश शासन को खत्म करने और एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक भारत के पुनर्जन्म के लिए एकजुट विपक्ष हो रहा है.''

 

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

महाबैठक की सामने आई तस्वीरें

Posted by :- manish yadav

 

 

 

 

 

1:25 PM (2 वर्ष पहले)

Posted by :- manish yadav

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों की बैठक जारी है. वहीं इस बीच JDU ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर दिया. इसके साथ ही उसने लिखा- ये दलों का नहीं दिलों का महागठबंधन. इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो को सभी नेताओं की तुलना में काफी बड़ा दिखाया गया है.

 

Advertisement
1:20 PM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों की ताकत

Posted by :- manish yadav

 

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

आज पटना में फोटो सेशन चल रहा: अमित शाह

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं. वे संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं. आ भी गए तो 2024 में मोदीजी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.

कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

पटना में महाबैठक शुरू

Posted by :- manish yadav

पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हो रही है. इस बैठक में ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती समेत 15 दलों की अध्यक्ष और उनकी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.

'ममता ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली छोड़ दो...' विपक्षी बैठक पर BJP का पोस्टर अटैक

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस अकेले मोदी को नहीं हरा सकती: स्मृति ईरानी

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वह अकेले पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है."

 

12:14 PM (2 वर्ष पहले)

एक साल पहले नीतीश मेरा फोन तक नहीं उठाते थे: यशवंत सिन्हा

Posted by :- manish yadav

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आरोप लगाते हुए कहा कि अभी एक साल पहले जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा था तो नीतीश कुमार ने मेरा टेलीफोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा. आज वह विपक्षी एकता की मशाल वाहक हैं. हृदय परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण 12 महीने.

 

Advertisement
12:07 PM (2 वर्ष पहले)

अध्यादेश को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में हुआ है समझौता: AAP

Posted by :- manish yadav

AAP ने विपक्षी एकता बैठक से पहले कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दिया. उसने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता है कि जब दिल्ली सेवा अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वॉकआउट करेगी. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और बीजेपी के बीच समझौता हो चुका है कि वो गैरकानूनी अध्यादेश के खिलाफ बीजेपी के साथ खड़े हैं. असंवैधानिक अध्यादेश के जरिए दिल्ली के लोगों और दिल्ली सरकार का अधिकार छीना गया है. कांग्रेस को इतना समय क्यों लग रहा है? कांग्रेस को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वो संविधान के साथ खड़े हैं या बीजेपी के?

विपक्ष की महाबैठक के बीच महाजंग.... AAP का आरोप- अध्यादेश पर बीजेपी-कांग्रेस में साठगांठ

(पंकज जैन, अमित भारद्वाज)

12:00 PM (2 वर्ष पहले)

नीतीश के आवास पहुंचे राहुल

Posted by :- manish yadav

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं.

'ममता ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली छोड़ दो...' विपक्षी बैठक पर BJP का पोस्टर अटैक

 

11:53 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्षी दलों की बैठक से निकले बीजेपी को सत्ता से हटाने का रास्ता: सपा

Posted by :- manish yadav

पटना में आज विपक्षी दलों की हो रही रैली पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने बैठक को लेकर कहा- आज बिहार में देश के सभी विपक्षी दलों के जो नेता हैं, एक मंच पर बैठ रहे हैं. वहां से कोई ना कोई ऐसा रास्ता निकलेगा, जिससे बीजेपी को देश की सत्ता से हटाया जाए. यह ऐसा दौर है जब देश के सारे संसाधन बेचे जा रहे हैं. लोकतंत्र इस दौर में खतरे में है. संविधान खतरे में है तो ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक बीजेपी को हटाने के लिए नहीं बल्कि देश को बचाने के लिए ज्यादा है. जब तक बीजेपी नहीं हटेगी, तब तक देश नहीं बचेगा.

(आशीष श्रीवास्तव)

जितने दल, उतने एजेंडे... पटना में विपक्ष के महाजुटान में जा रही पार्टियां क्या-क्या चाहती हैं?

 

11:47 AM (2 वर्ष पहले)

नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है संयोजक

Posted by :- manish yadav

- बैठक में इस बात पर आम सहमति बनेगी कि बीजेपी को एक-एक करके टारगेट करने के संबंध में कदम उठाया जा सकता है.

- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत पर चर्चा हो सकती है. साथ ही एक टीम भी बनाई जा सकती है. यह विपक्षी दलों के बीच समन्वय स्थापित करेगी. एक संयोजक और एक अध्यक्ष हो सकता है.

कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?

- नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है.

- चर्चा के दौरान अध्यादेश पर भी बात हो सकती है. कांग्रेस द्वारा अपना रुख साफ करने के बाद अरविंद केजरीवाल बाकी सभी विपक्षी नेताओं से बात कर चुके हैं. इस बैठक में केजरीवाल ब्लैक एंड व्हाइट जवाब सकते हैं.

- बैठक के बाद सभी नेताओं की संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता होगी, एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है.

(मौसमी सिंह)

 

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश, केजरीवाल और भगवंत मान पटना पहुंचे

Posted by :- manish yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और AAP संरक्षक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच गए हैं.

विपक्षी महाबैठक में ED-CBI का मुद्दा भी शामिल, AAP, कांग्रेस और TMC सहित इन दलों के नेता हैं जांच के दायरे में

 

Advertisement
11:22 AM (2 वर्ष पहले)

विपक्ष मिलकर लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा: नित्यानंद राय

Posted by :- manish yadav

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि पीएम पद के लिए कई दावेदार हैं. विपक्ष मिलकर लड़े या न लड़े, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगी.

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की पहल से हो रही यह मीटिंग: खड़गे

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक हैं. राहुल गांधीजी ने पहला कदम उठाया और हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. यह राहुल जी का कदम था. उन्होंने इस मीटिंग के लिए कहा था. हम सब आज यहां आए हैं.
 

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

नफरत को सिर्फ मोहब्बत हरा सकती है: राहुल गांधी

Posted by :- Kishor

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है. और इसलिए हम आज बिहार में आए हैं. कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वो बिहार में है. आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. मैं जिस राज्य में भी गया वहां बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने यात्रा में हमारी मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हो और गहरी तरह से समझते हो. बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस मोहब्बत में विश्वास करती है. नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है.नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. यहां तमाम विपक्षी दल आए हैं. हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. कर्नाटक में बीजेपी का क्या हश्र हुआ आपने देखा होगा.

(मौसमी सिंह)

 

10:54 AM (2 वर्ष पहले)

सुप्रिया सुले और शरद पवार पहुंचे पटना

Posted by :- Kishor

विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी तथा लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले भी पटना पहुंच गई हैं. बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि वे देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य के कदमों को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे हैं.

(रोहित कुमार सिंह)

10:30 AM (2 वर्ष पहले)

हेमंत सोरेन का पटना में ढोल-नगाड़े से हुआ स्वागत

Posted by :- manish yadav

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पहुंचे उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. सुबह 11 बजे विपक्षी दलों की बैठक शुरू होनी है.

 

Advertisement
10:17 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी, खड़गे पटना पहुंचे

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं. दोनों विशेष विमान से आए हैं. सीएम नीतीश कुमार दोनों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद खड़गे ने कहा- "हम साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं..."

 

 

9:39 AM (2 वर्ष पहले)

महागठबंधन जैसे बिना दूल्हे की बारात: MP संजय जायसवाल

Posted by :- manish yadav

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने ट्वीट किया- महागठबंधन का ड्रामा ऐसा है जैसे बिना दूल्हे की बारात. क्या आप जानते हैं, विपक्षी एकता की बैठक का टैगलाइन क्या है? “खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग!” देश की जनता को ये बताने में आखिर इन्हें कैसी शर्म कि कौन है वो भ्रष्टाचारी जो 2024 में मोदी जी से टक्कर लेने वाला है.

 

उन्होंने आगे लिखा- "भारत का सभी भ्रष्टाचारी कुनबा एक हो चुका है. सभी की इच्छा प्रधानमंत्री बनने की है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर हम मुख्यमंत्री बन कर 20 -25 हजार करोड़ कमा सकते हैं तो प्रधानमंत्री बनके कितने लाख करोड़ कमाएंगे. इसी उम्मीद में सब सोच रहे हैं कि पहले मोदी हटाओ फिर मैं तो सेटिंग करके प्रधानमंत्री बन ही जाऊंगा. भारत के विकास के बारे में एक शब्द चर्चा नहीं है. प्रधानमंत्री किसको बनाना है इस पर कोई चर्चा नहीं होगी. एजेंडा केवल एक है कि किसी तरह सारी जांच एजेंसियां हमारे दायरे में आ जाएं जिससे कि हम खुलकर भ्रष्टाचार कर सकें."

 


 

9:31 AM (2 वर्ष पहले)

क्या ममता कांग्रेस के लिए बंगाल में छोड़ेंगी सीट: सुशील मोदी

Posted by :- manish yadav

बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा, ' इस बैठक का कोई फल नहीं निकलने वाला है. चाय के लिए एक साथ बैठने का मतलब यह नहीं है कि विपक्ष एकजुट है. सवाल यह है कि क्या बंगाल में ममता कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगी. ममता तो कह रही हैं कि कांग्रेस बंगाल छोड़ो. क्यों कांग्रेस बंगाल छोड़ देगी या दिल्ली और पंजाब केजरीवाल को दे देगी जबकि बैठक से पहले ही केजरीवाल ब्लैकमेल कर रहे हैं कि मेरे एजेंडे पर पहले चर्चा हो.' 

 

9:24 AM (2 वर्ष पहले)

'...यह ठगों का गठबंधन', महाबैठक पर बोले सम्राट चौधरी

Posted by :- manish yadav

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- "यह 'ठगों का गठबंधन' है. वे देश को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धांत या नीति नहीं है. सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं."

 

9:18 AM (2 वर्ष पहले)

देवदास वाले शाहरुख खान के बहाने राहुल पर BJP का तंज

Posted by :- manish yadav

विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर बीजेपी ने नए पोस्टर के जरिये कांग्रेस पर तंज कसा हैं. बीजेपी के इस पोस्टर में देवदास वाले शाहरुख खान के साथ राहुल गांधी की तस्वीर है और इसमें फिल्म के डायलॉग और उसका एडिट वर्जन लिखा गया है.

(शशि भूषण)


 

Advertisement
9:09 AM (2 वर्ष पहले)

सुल्तान युसुफ शाह चक की मजार पर पहुंचीं महबूबा मुफ्ती

Posted by :- manish yadav

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी गुरुवार को पटना पहुंच गई थीं. यहां पहुंचने के बाद वह सीधे नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड की बेशवक पंचायत के कश्मीरीचक गांव पहुंचीं. यहां उन्होंने किंग ऑफ कश्मीर नाम से विख्यात सुल्तान युसुफ शाह चक की मजार पर चादरपोशी की. फारूख अब्दुला का भी कश्मीरीचक से नाता रहा है. यहां उनके पिता शेख अब्दुला का जन्म हुआ था. 

जितने दल, उतने एजेंडे... पटना में विपक्ष के महाजुटान में जा रही पार्टियां क्या-क्या चाहती हैं?

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

मुझे नहीं पता अध्यादेश का मामला क्यों पकड़ रहा तूल: खड़गे

Posted by :- manish yadav

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अध्यादेश वाले मुद्दे पर कहा- केजरीवाल ने क्या कहा मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. अध्यादेश का विरोध या प्रस्ताव केवल संसद के अंदर का मामला है. हम इस पर बाद में चर्चा करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह मामला इतना तूल क्यों पकड़ रहा है. 

कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?

8:59 AM (2 वर्ष पहले)

उमर अब्दुल्ला पहुंचे लेकिन नहीं आए फारूक

Posted by :- manish yadav

महा बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पटना पहुंच चुके हैं. हालांकि फारूक अब्दुल्ला नहीं आए हैं.

अपना एजेंडा, अपना पोस्टर... नीतीश के महाजुटान से पहले पटना में सियासत चमकाने में जुटीं पार्टियां

8:56 AM (2 वर्ष पहले)

पवार, उद्धव सुबह 10 बजे पहुंचेंगे पटना

Posted by :- manish yadav

महाजुटान में शामिल होने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार सुबह 10 बजे पुणे और उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत सुबह 10 बजे मुंबई से पटना पहुंचेंगे.

 

8:53 AM (2 वर्ष पहले)

जयंत चौधरी बैठक में नहीं होंगे शामिल

Posted by :- manish yadav

आरएलडी चीफ जयंत सिंह को भी महाबैठक में शामिल होने था लेकिन पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम कारणों से वह विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. जयंत चौधरी ने नीतीश कुमार को बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Advertisement
8:52 AM (2 वर्ष पहले)

2024 के बाद देश में चुनाव न होने का डर: संजय राउत

Posted by :- manish yadav

विपक्षी दलों की महाबैठक से पहले सांसद संजय राउत ने कहा कि डर है 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव होगा, इसके बाद देश में चुनाव नहीं होगा. इस मुद्दे को लेकर हम जरूर बात करेंगे. आज किसी चमत्कार की चिंता मत कीजिए लेकिन आज एक अच्छी शुरुआत जरूर हो रही है.

'गैरबीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर

8:45 AM (2 वर्ष पहले)

15 दलों के नेता महाबैठक में होंगे शामिल

Posted by :- manish yadav

विपक्ष के ये नेता बैठक में होंगे शामिल

 जेडीयू  नीतीश कुमार
 आरजेडी  तेजस्वी यादव
 कांग्रेस  राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे
 तृणमूल कांग्रेस  ममता बनर्जी
 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  शरद पवार
 शिवसेना यूबीटी  उद्धव ठाकरे
 आम आदमी पार्टी  अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह
 समाजवादी पार्टी  अखिलेश यादव
 झारखंड मुक्ति मोर्चा  हेमंत सोरेन
 डीएमके  एमके स्टालिन
 नेशनल कॉन्फ्रेंस  उमर अब्दुल्ला
 पीडीपी  महबूबा मुफ्ती
 भाकपा  डी राजा
 भाकपा माले  दीपांकर भट्टाचार्य
 माकपा  सीताराम येचुरी
8:44 AM (2 वर्ष पहले)

ममता ने लालू यादव के छुए पैर, कहा-हम इकट्ठा लड़ेंगे

Posted by :- manish yadav

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ गुरुवार को ही पहुंच गई थीं. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने लाल यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू के पैर छुए. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज लालूजी से मिलकर खुशी हुई. वे अब भी बहुत तगड़ा हैं. वे बीजेपी के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं. वहीं महाबैठक को लेकर उन्होंनें कहा कि हम लोग इसलिए पटना आए हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे, जस्ट लाइक कलेक्टिव फैमिली.

 

8:37 AM (2 वर्ष पहले)

सीट शेयरिंग, पीएम फेस, अध्यादेश पर नहीं होगी बात

Posted by :- manish yadav

बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया किया बैठक में सीट शेयरिंग और पीएम चेहरे के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में सरकार बदलने की चर्चा की कोशिश पटना में हो रही है. यह ऐतिहासिक मुलाकात है. ऐसा इवेंट कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने और बीजेपी से लड़ने का एजेंडा पहले ही घोषित किया जा चुका है. जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया था, वे सभी आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो.

BJD, YSR, JDS... विपक्षी महाजुटान से दूरी बनाने वाले दलों की सियासी ताकत कितनी?