पटना में आज 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई. इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए. राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस बैठक में विपक्षी नेताओं के बीच आपसी भिडंत की खबरें भी सामने आईं. जानकारी के मुताबिक इस दौरान केजरीवाल ने सभी दलों से अध्यादेश का विरोध करने की बात कही तो उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को वो वक्त याद दिलाया जब उन्होंने धारा 370 हटने के समय पर उनका समर्थन नहीं किया था.
पटना में हुई इस बैठक के बाद भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. BJP की ओर से स्मृति ईरानी ने कहा कि ये दल अलग-अलग शैली में संवाद करते हैं. इसके अलावा स्मृति ईरानी ने कहा कि ये तमाम दल जब-जब एक साथ आए, तो भ्रष्टाचार और परिवारवाद अपने साथ लाए.
लालू यादव ने कहा कि BJP कर्नाटक चुनावों में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया. लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि हनुमान जी अबकी हमारे साथ हो गए हैं और इस बार महावीर जी उनसे नाराज हो गए. लालू ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी ने भाजपा को गदा मारा है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू यादव ने कहा कि अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और अब मोदी जो को भी पूरी तरह फिट कर देना है. इसके अलावा लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं.
इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह लड़ाई देश और संविधान बचाने की है. यह संघीय ढांचे को बचाने की लड़ाई है.
उमर अब्दुल्ला ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. ये देश के संविधान को बचाने की लड़ाई है. हम तमाम दल देश को बर्बादी से बचाने के लिए एक साथ आए हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिले. जम्मू-कश्मीर में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है.
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम देश को बचाने के लिए एक साथ आए हैं. ठाकरे ने यह भी कहा कि शुरुआत अच्छी होती है तो आगे सब अच्छा ही होता है. उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा कि तानाशाही करने वालों के विरोध में रहेंगे.
इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम गांधी के इस देश को गोडसे का मुल्क नहीं बनने देंगे.
शरद पवार ने कहा कि आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे.
पटना में बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी दल एक हैं. पटना में बैठक रखने का यह प्रस्ताव मैंने ही नीतीश जी को दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि पटना से जो आंदोलन शुरू होता है वो विशाल रूप लेता है. ममता बनर्जी ने इस दौरान यह भी कहा कि हमें विपक्षी बोलना ठीक नहीं है.
विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है. BJP और RSS आक्रमण कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इस वक्त हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि विपक्षी दलों की अगली मीटिंग 12 जुलाई को होगी.
जानकारी के मुताबिक पटना में चल रही महाबैठक अब खत्म हो गई है. इस बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, सीट बंटवारे के मुद्दे पर हम त्याग करने को तैयार हैं. देश बचाने के लिए हमें कुछ सीटें छोड़नी होंगी तो वो भी किया जाएगा.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पटना में विपक्ष की बैठक के बाद शिमला में इस बैठक का एक और चरण होगा. शिमला में होने वाली यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस विपक्षी एकजुटता का संयोजक कौन होगा, इस बारे में फैसला शिमला में ही किया जाएगा.
पटना में विरोधी दलों की मीटिंग के बीच कांग्रेस सांसद और बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, साफ-साफ सुन लीजिए. पश्चिम बंगाल में ममता की जी हुजूरी कर कांग्रेस ने कभी राजनीति नहीं की है और ना करेगी. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट कहा कि तृणमूल कांग्रेस चोरों की पार्टी है.
महाबैठक में कांग्रेस और AAP के मनमुटाव को दूर करने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने हस्तक्षेप किया. दोनों नेताओं ने कहा- एकसाथ आना होगा और आपसी मतभेद दूर करने होंगे. शरद पवार ने एनसीपी (स्वयं) और उद्धव ठाकरे का संदर्भ दिया. उन्होंने कहा, "हम पिछले 25 वर्षों से एक-दूसरे की आलोचना कर रहे थे, लेकिन हमने हर मतभेद को एक तरफ रख दिया और अब हम एक साथ काम कर रहे हैं." वहीं उद्धव ठाकरे ने भी कहा, अब समय आ गया है कि मतभेद भुलाकर एक साथ आएं.
(साहिल जोशी)
महाबैठक में सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के रवैये पर एतराज जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का धरना दिए जाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सबको बड़ा दिल दिखना होगा. आपस में लड़ेंगे तो बीजेपी को फायदा होगा.
विपक्षी एकजुटता बैठक में सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बात रख दी है. सूत्रों के मुताबिक AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली अध्यादेश पर सबका साथ मांगा. वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस से अध्यादेश पर समर्थन देने की अपील की. बैठक में एक मौका ऐसा भी आया जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल को असहज कर दिया. उन्होंने अनुच्छेद 370 पर केजरीवाल का स्टैंड साफ नहीं रहने की याद दिला दी. बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाने की चर्चा हुई. इसके अलावा सभी दल बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में रोकने के लिए सहमत दिखे. बैठक में विपक्षी गठबंधन के लिए किसी को संयोजक बनाने की आवश्यकता भी जताई गई.
(शशि भूषण/रोहित सिंह)
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. विपक्षी एकता झूठ है, यह सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए है. लालू यादव और नीतीश कुमार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन अब वे उनसे हाथ मिला रहे हैं.
महाबैठक में राहुल गांधी ने कहा कि हमारा एकजुट बहुत होना जरूरी है. साफ दिल से विपक्ष एकजुट हो. आमने-सामने साफ-साफ बात हो, यह नहीं कि अंदर कुछ और बाहर कुछ और कहा जाए.
महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए हैं. इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ'ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.
(मौसमी सिंह)
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने विपक्ष की बैठक को "फासीवादी और निरंकुश शासन" के खिलाफ "युद्ध घोष" करार दिया है. द्रमुक प्रमुख अपने यह बयान बैठक में शामिल होने से पहले दिया. उन्होंने कहा, "कोई आश्चर्य नहीं कि सामाजिक न्याय की भूमि से इस फासीवादी, निरंकुश शासन को खत्म करने और एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक भारत के पुनर्जन्म के लिए एकजुट विपक्ष हो रहा है.''
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों की बैठक जारी है. वहीं इस बीच JDU ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी कर दिया. इसके साथ ही उसने लिखा- ये दलों का नहीं दिलों का महागठबंधन. इस पोस्टर में नीतीश कुमार की फोटो को सभी नेताओं की तुलना में काफी बड़ा दिखाया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू से विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं. वे संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं. आ भी गए तो 2024 में मोदीजी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.
कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?
पटना में विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार के आवास पर यह बैठक हो रही है. इस बैठक में ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती समेत 15 दलों की अध्यक्ष और उनकी प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
'ममता ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली छोड़ दो...' विपक्षी बैठक पर BJP का पोस्टर अटैक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों की महाबैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं विशेष रूप से कांग्रेस को सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करने के लिए धन्यवाद देती हूं कि वह अकेले पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दूसरों के समर्थन की आवश्यकता है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आरोप लगाते हुए कहा कि अभी एक साल पहले जब राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा था तो नीतीश कुमार ने मेरा टेलीफोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा. आज वह विपक्षी एकता की मशाल वाहक हैं. हृदय परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण 12 महीने.
AAP ने विपक्षी एकता बैठक से पहले कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगा दिया. उसने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच समझौता है कि जब दिल्ली सेवा अध्यादेश संसद में लाया जाएगा तो कांग्रेस वॉकआउट करेगी. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- हमें जानकारी मिली है कि राहुल गांधी और बीजेपी के बीच समझौता हो चुका है कि वो गैरकानूनी अध्यादेश के खिलाफ बीजेपी के साथ खड़े हैं. असंवैधानिक अध्यादेश के जरिए दिल्ली के लोगों और दिल्ली सरकार का अधिकार छीना गया है. कांग्रेस को इतना समय क्यों लग रहा है? कांग्रेस को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए कि वो संविधान के साथ खड़े हैं या बीजेपी के?
विपक्ष की महाबैठक के बीच महाजंग.... AAP का आरोप- अध्यादेश पर बीजेपी-कांग्रेस में साठगांठ
(पंकज जैन, अमित भारद्वाज)
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं.
'ममता ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली छोड़ दो...' विपक्षी बैठक पर BJP का पोस्टर अटैक
पटना में आज विपक्षी दलों की हो रही रैली पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह ने बैठक को लेकर कहा- आज बिहार में देश के सभी विपक्षी दलों के जो नेता हैं, एक मंच पर बैठ रहे हैं. वहां से कोई ना कोई ऐसा रास्ता निकलेगा, जिससे बीजेपी को देश की सत्ता से हटाया जाए. यह ऐसा दौर है जब देश के सारे संसाधन बेचे जा रहे हैं. लोकतंत्र इस दौर में खतरे में है. संविधान खतरे में है तो ऐसे में विपक्षी दलों की बैठक बीजेपी को हटाने के लिए नहीं बल्कि देश को बचाने के लिए ज्यादा है. जब तक बीजेपी नहीं हटेगी, तब तक देश नहीं बचेगा.
(आशीष श्रीवास्तव)
जितने दल, उतने एजेंडे... पटना में विपक्ष के महाजुटान में जा रही पार्टियां क्या-क्या चाहती हैं?
- बैठक में इस बात पर आम सहमति बनेगी कि बीजेपी को एक-एक करके टारगेट करने के संबंध में कदम उठाया जा सकता है.
- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जरूरत पर चर्चा हो सकती है. साथ ही एक टीम भी बनाई जा सकती है. यह विपक्षी दलों के बीच समन्वय स्थापित करेगी. एक संयोजक और एक अध्यक्ष हो सकता है.
कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?
- नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जा सकता है.
- चर्चा के दौरान अध्यादेश पर भी बात हो सकती है. कांग्रेस द्वारा अपना रुख साफ करने के बाद अरविंद केजरीवाल बाकी सभी विपक्षी नेताओं से बात कर चुके हैं. इस बैठक में केजरीवाल ब्लैक एंड व्हाइट जवाब सकते हैं.
- बैठक के बाद सभी नेताओं की संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता होगी, एक संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है.
(मौसमी सिंह)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और AAP संरक्षक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पटना पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि पीएम पद के लिए कई दावेदार हैं. विपक्ष मिलकर लड़े या न लड़े, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से पहले पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक हैं. राहुल गांधीजी ने पहला कदम उठाया और हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. यह राहुल जी का कदम था. उन्होंने इस मीटिंग के लिए कहा था. हम सब आज यहां आए हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी दलों की बैठक से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो वाली की विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस की भारत तोड़ो वाली विचारधारा है. और इसलिए हम आज बिहार में आए हैं. कांग्रेस पार्टी का जो डीएनए है वो बिहार में है. आपने हमारी भारत जोड़ो यात्रा में बहुत मदद की. मैं जिस राज्य में भी गया वहां बिहार के लोग हमारे साथ चले. आपने यात्रा में हमारी मदद की क्योंकि आप विचारधारा को मानते हो और गहरी तरह से समझते हो. बीजेपी हिंदुस्तान को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस मोहब्बत में विश्वास करती है. नफरत को नफरत नहीं हरा सकती है.नफरत को सिर्फ मोहब्बत काट सकती है. यहां तमाम विपक्षी दल आए हैं. हम एकसाथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. कर्नाटक में बीजेपी का क्या हश्र हुआ आपने देखा होगा.
(मौसमी सिंह)
विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनकी बेटी तथा लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले भी पटना पहुंच गई हैं. बैठक में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा कि वे देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य के कदमों को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे हैं.
(रोहित कुमार सिंह)
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी पटना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पहुंचे उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया. सुबह 11 बजे विपक्षी दलों की बैठक शुरू होनी है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने पटना पहुंच गए हैं. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे हैं. दोनों विशेष विमान से आए हैं. सीएम नीतीश कुमार दोनों का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद खड़गे ने कहा- "हम साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं..."
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने ट्वीट किया- महागठबंधन का ड्रामा ऐसा है जैसे बिना दूल्हे की बारात. क्या आप जानते हैं, विपक्षी एकता की बैठक का टैगलाइन क्या है? “खूब जमेगा रंग, जब मिल बैठेंगे ठगबंधन के भ्रष्टाचारी संग!” देश की जनता को ये बताने में आखिर इन्हें कैसी शर्म कि कौन है वो भ्रष्टाचारी जो 2024 में मोदी जी से टक्कर लेने वाला है.
उन्होंने आगे लिखा- "भारत का सभी भ्रष्टाचारी कुनबा एक हो चुका है. सभी की इच्छा प्रधानमंत्री बनने की है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर हम मुख्यमंत्री बन कर 20 -25 हजार करोड़ कमा सकते हैं तो प्रधानमंत्री बनके कितने लाख करोड़ कमाएंगे. इसी उम्मीद में सब सोच रहे हैं कि पहले मोदी हटाओ फिर मैं तो सेटिंग करके प्रधानमंत्री बन ही जाऊंगा. भारत के विकास के बारे में एक शब्द चर्चा नहीं है. प्रधानमंत्री किसको बनाना है इस पर कोई चर्चा नहीं होगी. एजेंडा केवल एक है कि किसी तरह सारी जांच एजेंसियां हमारे दायरे में आ जाएं जिससे कि हम खुलकर भ्रष्टाचार कर सकें."
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा, ' इस बैठक का कोई फल नहीं निकलने वाला है. चाय के लिए एक साथ बैठने का मतलब यह नहीं है कि विपक्ष एकजुट है. सवाल यह है कि क्या बंगाल में ममता कांग्रेस के लिए सीट छोड़ेंगी. ममता तो कह रही हैं कि कांग्रेस बंगाल छोड़ो. क्यों कांग्रेस बंगाल छोड़ देगी या दिल्ली और पंजाब केजरीवाल को दे देगी जबकि बैठक से पहले ही केजरीवाल ब्लैकमेल कर रहे हैं कि मेरे एजेंडे पर पहले चर्चा हो.'
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- "यह 'ठगों का गठबंधन' है. वे देश को मूर्ख बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास कोई सिद्धांत या नीति नहीं है. सभी भ्रष्टाचार में शामिल हैं."
विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर बीजेपी ने नए पोस्टर के जरिये कांग्रेस पर तंज कसा हैं. बीजेपी के इस पोस्टर में देवदास वाले शाहरुख खान के साथ राहुल गांधी की तस्वीर है और इसमें फिल्म के डायलॉग और उसका एडिट वर्जन लिखा गया है.
(शशि भूषण)
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी गुरुवार को पटना पहुंच गई थीं. यहां पहुंचने के बाद वह सीधे नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड की बेशवक पंचायत के कश्मीरीचक गांव पहुंचीं. यहां उन्होंने किंग ऑफ कश्मीर नाम से विख्यात सुल्तान युसुफ शाह चक की मजार पर चादरपोशी की. फारूख अब्दुला का भी कश्मीरीचक से नाता रहा है. यहां उनके पिता शेख अब्दुला का जन्म हुआ था.
जितने दल, उतने एजेंडे... पटना में विपक्ष के महाजुटान में जा रही पार्टियां क्या-क्या चाहती हैं?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस बैठक में शामिल होंगे. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अध्यादेश वाले मुद्दे पर कहा- केजरीवाल ने क्या कहा मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. अध्यादेश का विरोध या प्रस्ताव केवल संसद के अंदर का मामला है. हम इस पर बाद में चर्चा करेंगे. मुझे नहीं पता कि यह मामला इतना तूल क्यों पकड़ रहा है.
कांग्रेस, DMK, TMC, JDU... विपक्षी बैठक में जुट रहे दलों की संसद में ताकत कितनी?
महा बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पटना पहुंच चुके हैं. हालांकि फारूक अब्दुल्ला नहीं आए हैं.
अपना एजेंडा, अपना पोस्टर... नीतीश के महाजुटान से पहले पटना में सियासत चमकाने में जुटीं पार्टियां
महाजुटान में शामिल होने के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार सुबह 10 बजे पुणे और उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत सुबह 10 बजे मुंबई से पटना पहुंचेंगे.
आरएलडी चीफ जयंत सिंह को भी महाबैठक में शामिल होने था लेकिन पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम कारणों से वह विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. जयंत चौधरी ने नीतीश कुमार को बैठक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
विपक्षी दलों की महाबैठक से पहले सांसद संजय राउत ने कहा कि डर है 2024 का चुनाव आखिरी चुनाव होगा, इसके बाद देश में चुनाव नहीं होगा. इस मुद्दे को लेकर हम जरूर बात करेंगे. आज किसी चमत्कार की चिंता मत कीजिए लेकिन आज एक अच्छी शुरुआत जरूर हो रही है.
'गैरबीजेपी राज्यों के लिए भी अध्यादेश ले आएगा केंद्र', केजरीवाल ने विपक्षी दलों को लिखा लेटर
| जेडीयू | नीतीश कुमार |
| आरजेडी | तेजस्वी यादव |
| कांग्रेस | राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे |
| तृणमूल कांग्रेस | ममता बनर्जी |
| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी | शरद पवार |
| शिवसेना यूबीटी | उद्धव ठाकरे |
| आम आदमी पार्टी | अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह |
| समाजवादी पार्टी | अखिलेश यादव |
| झारखंड मुक्ति मोर्चा | हेमंत सोरेन |
| डीएमके | एमके स्टालिन |
| नेशनल कॉन्फ्रेंस | उमर अब्दुल्ला |
| पीडीपी | महबूबा मुफ्ती |
| भाकपा | डी राजा |
| भाकपा माले | दीपांकर भट्टाचार्य |
| माकपा | सीताराम येचुरी |
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ गुरुवार को ही पहुंच गई थीं. पटना पहुंचने के बाद उन्होंने लाल यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लालू के पैर छुए. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज लालूजी से मिलकर खुशी हुई. वे अब भी बहुत तगड़ा हैं. वे बीजेपी के खिलाफ अच्छे से लड़ सकते हैं. वहीं महाबैठक को लेकर उन्होंनें कहा कि हम लोग इसलिए पटना आए हैं कि हम लोग इकट्ठा लड़ेंगे, जस्ट लाइक कलेक्टिव फैमिली.
बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया किया बैठक में सीट शेयरिंग और पीएम चेहरे के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश में सरकार बदलने की चर्चा की कोशिश पटना में हो रही है. यह ऐतिहासिक मुलाकात है. ऐसा इवेंट कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने और बीजेपी से लड़ने का एजेंडा पहले ही घोषित किया जा चुका है. जिन विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया था, वे सभी आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में अध्यादेश को संसद में हराने पर सबसे पहले चर्चा हो.
BJD, YSR, JDS... विपक्षी महाजुटान से दूरी बनाने वाले दलों की सियासी ताकत कितनी?