सिंगापुर से भारत लौटे लालू प्रसाद यादव, पटना नहीं फिलहाल इस शहर में रहेंगे RJD चीफ

राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से भारत लौट आए हैं. हालांकि, फिलहाल उन्हें पटना नहीं ले जाया गया है, वह दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ रहेंगे. बता दें कि चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव 11 अक्टूबर को किडनी का उपचार कराने सिंगापुर गए थे.

Advertisement
लालू यादव (File Photo) लालू यादव (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली/पटना,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:32 AM IST

सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव शनिवार शाम भारत लौट आए. उनकी राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती ने दिल्ली में उनकी अगवानी की. RJD सूत्रों के मुताबिक लालू अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में मीसा के साथ ही रहेंगे.

इससे पहले अपनी एक किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने अपने पिता के समर्थकों और शुभचिंतकों को लालू के भारत में आने पर लोगों के मिलने आते समय क्या करें और क्या न करें के बारे में जानकारी दी गई थी.

Advertisement

रोहिणी ने कई ट्वीट करते हुए कहा था 'पापा के लिए आपका प्यार असीम है. मेरी तरफ से, मैं कहना चाहती हूं कि जब मेरे पिता भारत पहुंचें, तो उनसे मिलने के दौरान बहुत सावधान रहें. जब ​​आप उनसे मिलें तो मास्क पहनें और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने में हमारी मदद करें'

उन्होंने आगे कहा था कि सिंगापुर में डॉक्टरों ने सलाह दी है कि जब भी कोई उनके पिता से मिलने आए तो उन्हें मास्क पहनना चाहिए और इसी तरह लालू प्रसाद को भी किसी से मिलते समय मास्क पहनना चाहिए. रोहिणी ने कहा था- एक और महत्वपूर्ण बात जो मुझे जोड़नी है वह यह है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि मेरे पिता डॉक्टरों की सलाह के अनुसार किसी भी तरह के संक्रमण से सुरक्षित रहें.

गौरतलब है कि चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता लालू यादव 11 अक्टूबर को किडनी का उपचार कराने सिंगापुर गए थे. लालू यादव को कोर्ट ने उपचार कराने के लिए विदेश जाने की इजाजत सशर्त दी थी. लालू यादव की ओर से पासपोर्ट की वैधता अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए नवीनीकरण के लिए इसे रिलीज करने की मांग की गई थी. उनकी अपील पर कोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज कर दिया था. लालू यादव की ओर से इसके बाद कोर्ट से किडनी का उपचार कराने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगते हुए याचिका दाखिल की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement