फिर एक्शन में बिहार के 'सिंघम' शिवदीप लांडे, इस वजह से दो पुलिस अफसरों को नौकरी से किया बर्खास्त

बिहार में सिंघम के नाम से चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे एक बार फिर एक्शन में नजर आ रहे हैं. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

Advertisement
शिवदीप लांडे ने दो अफसरों को किया बर्खास्त शिवदीप लांडे ने दो अफसरों को किया बर्खास्त

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून का मख़ौल उड़ाने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला सहरसा जिले का है जहां कोसी रेंज के डीआईजी और राज्य में सिंघम के नाम से चर्चित शिवदीप लांडे ने अधिकारियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

दरअसल बीते 21 जनवरी 2022 को सहरसा सदर थाने के तत्कालीन थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में तत्कालीन थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद शराब के साथ एक बार डांसर के साथ डांस और मस्ती करते नजर आ रहे थे. 

Advertisement

हालांकि मामला सामने आने के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह ने तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को निलंबित कर दिया था और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी, जांच में सभी साक्ष्य सही पाए गए.

वहीं बीते 25 फरवरी 2022 को जिले के नवहट्टा थाना के ASI उदयशंकर शर्मा का गश्त लगाने के दौरान पुलिस वाहन में शराब पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जिले की एसपी लिपि सिंह ने ASI को तत्काल  प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की थी और जांच में सभी सबूत सही पाए गए थे. 

जांच के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई में सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी. इसके बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने दोनों अफसरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. 

Advertisement

इस फैसले की जानकारी देते हुए कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा है कि सारे साक्ष्य की समीक्षा करने के बाद तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस अफसरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. 

उन्होंने कहा, बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है, बार-बार हमारे संज्ञान में भी आता है और मैं निर्देशित भी करता हूं. अगर शराब से संबंधित कोई भी पुलिस पदाधिकारी इस तरह की एक्टिविटी में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ कोसी क्षेत्र के डीआईजी द्वारा बर्खास्त की कार्रवाई सुनिश्चित है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement