रेलवे स्टेशन पर गार्ड को चेंबर में किया बंद, स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य कर्मियों ने पीटा

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर गार्ड को चैंबर में बंद करके पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल, गार्ड को मालगाड़ी का एक डिब्बे का गेट खुला हुआ मिला था. इस पर गार्ड ने डिप्टी एसएस को मेमो दिया. इसके बाद ही विवाद बढ़ गया और स्टेशन अधीक्षक के साथ अन्य रेलकर्मी ने मिलकर गार्ड को पीट दिया. मामले को लेकर डीआरएम ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती गार्ड. अस्पताल में भर्ती गार्ड.

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के साथ अन्य रेलकर्मी ने गार्ड को चैंबर में बंद कर पीट दिया. घायल गार्ड को उनके सहयोगी ने रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया. इस मामले को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से जीआरपी थाने में एफआईआर लिखने के लिए आवेदन दिया गया है.

जीआरपी पुलिस आवेदन मिलते ही जांच में जुट गई है. उधर, विरोध में गार्ड एसोसिएशन के नेताओं ने डीआरएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. दरअसल, समस्तीपुर से बरौनी के लिए एक मालगाड़ी को ले जाने के लिए सोनपुर डिवीजन के गार्ड जाहिर हुसैन को चार्ज मिला था.

Advertisement

पहले गार्ड का पकड़ा कॉलर, फिर चेंबर में खींच ले गए  

जांच के दौरान मालगाड़ी के एक डिब्बे का गेट खुला हुआ मिला. इस पर गार्ड ने डिप्टी एसएस को मेमो दिया, तो जवाब मिला कि जैसे आया है, वैसे ही जाएगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि डिप्टी एसएस ने गार्ड का कॉलर पकड़ लिया.

इसके बाद मौके पर स्टेशन अधीक्षक आ गए. फिर गार्ड को खींचकर अपने चैंबर में ले गए. वहां गार्ड को बंद कर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी. जानकारी मिलते ही गार्ड के सहयोगी मौके पर पहुंचे और गार्ड को घायलावस्था में रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया.

दोनों पक्षों की तरफ से जीआरपी में की गई शिकायत 

इस मामले को लेकर दोनों तरफ से जीआरपी थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया गया है. फिलहाल, जीआरपी पुलिस आवेदन मिलते ही मामले की जांच में जुट गई है. उधर, घटना के विरोध में गार्ड एसोसिएशन के नेताओं ने डीआरएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही मामले को लेकर डीआरएम ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement