VIDEO: भौकाल हो तो ऐसा... BMW पर गाय-भैसों का चारा ढोता है बिहार का ये किसान

बिहार के समस्तीपुर में एक किसान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. किसान अपने लग्जरी BMW कार पर गाय-भैंस का चारा ढोता हुआ नजर आया जिसके बाद अब वो सुर्खियों में है. अब लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि भौकाल हो तो ऐसा.

Advertisement
BMW से चारा ढोता है बिहार का किसान BMW से चारा ढोता है बिहार का किसान

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

मिडिल क्लास फैमिली के लिए बीएमडब्ल्यू और जगुआर जैसी लग्जरी कारें खरीदना सपने से कम नहीं होता है.  कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जिनका ये सपना पूरा हो पाता है और बाकी लोग बस इसे सड़कों से गुजरते हुए हसरत भरी निगाहों से देखते रह जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है बिहार में एक ऐसा भी किसान है जो BMW जैसी लग्जरी कार का इस्तेमाल जानवरों का चारा ढोने के लिए करता है. जी हां आपने सही पढ़ा करोड़ों की कार में ये व्यक्ति अपने मवेशी के लिए चारा ले जाता है.

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें किसान बीएमडब्ल्यू कार की छत पर चारा बांधकर ले जाता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक यह किसान बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है.

सोशल मीडिया वीडियो में किए जा रहे दावे के मुताबिक इस किसान का नाम अंशू कुमार है जो हरे चारे को लग्जरी कार की छत पर रखकर घर ले जाता है. वीडियो के वायरल होने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि बिहार में कुछ भी संभव है, जबकि एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि कार में नंबर प्लेट गायब है, जिसका मतलब है कि यह चोरी की कार है. वहीं एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि भौकाल हो तो ऐसा.

हालांकि बाद में पता चला कि किसान अंशू कुमार का टूर एंड ट्रैवल का कारोबार भी है और उनके पास हर तरह की गाड़ियां है. एक यूट्यूबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो कार से चारा लाने जाते हैं तो उसका नंबर प्लेट निकाल देते हैं ताकि अपने कार को सुरक्षित रख सकें. वो जितवारपुर इलाके के रहने वाले हैं.

Advertisement

अंशू ने वायरल वीडियो को लेकर दिए इंटरव्यू में बताया था कि शहरी क्षेत्रों में हरा चारा उपलब्ध नहीं होता है इसलिए मैं मवेशियों को खिलाने के लिए हरा चारा लाने के लिए अपनी बीएमडब्ल्यू कार में गया था. उन्होंने कहा हरे चारे के कारण मवेशी अतिरिक्त मात्रा में दूध देते हैं.

अंशू ने बताया कि मैं अपनी कार की छत पर हरा चारा लादकर आ रहा था और किसी ने उसका वीडियो शूट करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अंशू ने बताया कि कोई भी गाड़ी चोरी की नहीं है और उन्होंने अपनी मेहनत के पैसों से खरीदी है. अंशू ने बताया कि उनके पास थार, स्कॉर्पियों जैसी और भी लग्जरी गाड़िया हैं जिसे वो किराये पर देते हैं.

वहीं दूसरी तरफ देश में चल रहे जी20 समिट से प्रेरित होकर गुजरात के एक शख्स ने अपनी लग्जरी जगुआर कार को उसी के रंग में रंग दिया. इस शख्स का नाम मौलिक जानी है.

9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर मौलिक ने अपने दोस्त सिद्दार्थ के साथ गुजरात के अहमदाबाद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक की यात्रा की.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement