Bihar News: 'डललू न दाल में फोरनवा' भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके डॉक्टर और अस्पताल का स्टाफ

Bihar News: आरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और अधिकारियों ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भोजपुर सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वह इस वीडियो की जांच कराएंगे.

Advertisement
डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने जमकर किया डांस डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने जमकर किया डांस

सोनू कुमार सिंह

  • आरा ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार कर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का दावा पेश कर रहे हैं. मगर, इन दावों के बीच स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के प्रभार वाले जिला आरा में अब उनके चिकित्सक एएनएम और स्वास्थ्य कर्मी लोगों का इलाज नहीं कर रहे हैं. भोजपुरी गाने की धुन पर ठुमके पर ठुमके लगा रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहे ये लोग किसी शादी या पार्टी में नहीं गए हैं. यह नजारा कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां काम करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी हैं, जिन्हें अपने काम के लिए सम्मानित किया गया.  

भोजपुरी गानों पर डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ ने जमकर दिया डांस

11 अप्रैल यानी मंगलवार को कोइलवर चौक स्थित एक निजी कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. पुरस्कार मिलने के बाद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया.

इसमें एएनएम भी शामिल हुईं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार भी अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ डांस करते नजर आए. इसके अलावा बीएचम शंभु कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी वासुकि नाथ पांडे बीसीएम गगन देव राम, एएनएम पुष्प लता, बीएम पंकज कुमार, वरीय लिपि पंकज कुमार, एम्बुलेंस चालक सहित आउट सोर्सिंग के कर्मियों ने जमकर भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए.

Advertisement

सिविल सर्जन डॉ. सुरेश ने दिए वीडियो के जांच के आदेश

जब इस मामले में भोजपुर सिविल सर्जन डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह से वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था. इस वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement