'शौहर को छोड़ना कबूल है, मोबाइल नहीं...', निकाह के 15 दिन बाद ही सबा खातून ने छोड़ दिया पति को

सोशल मीडिया की लत के कारण नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति को छोड़ दिया. मोबाइल पर बिजी रहने पर ससुराल और शौहर की रोक-टोक उसे पसंद नहीं आई. झगड़ा हुआ और मामला थाने पहुंच गया. दुल्हन ने अपनी आदत छोड़ना मुनासिब नहीं समझा, लेकिन पति को छोड़ दिया.

Advertisement
मोबाइल विवाद में युवती ने शौहर को छोड़ा. मोबाइल विवाद में युवती ने शौहर को छोड़ा.

संदीप आनंद

  • हाजीपुर,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

बिहार के हाजीपुर में नई-नवेली दुल्हन ने मोबाइल के लिए अपनी पति का घर छोड़ दिया. उसकी शादी को अभी 15 दिन भी पूरे नहीं हुए थे. पति मोबाइल चलाने लेकर पत्नी को रोकता था. उसे यह बात नागवार गुजरी. उसने अपने मायके वालों को बुला लिया. दुल्हन के भाई ने जीजा पर बंदूक तान दी. अब मामला थाने में हैं. भाई गिरफ्तार किया गया है और उसका हथियार भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, दुल्हन अपना ससुराल छोड़ कर मायके चली गई है.

Advertisement

दरअसल, करीब 14 दिन पहले हाजीपुर के लालगंज थाना इलाके में रहने वाले इलियास का निकाह हाजीपुर की ही रहने वाली सबा खातून से हुआ था. निकाह बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ था. ससुराल आने के बाद सबा के हाथ में हर दम उसका मोबाइल फोन रहता था. शौहर इलियास और उसका परिवार सबा की इस आदत से तंग आ गए थे. 

सुबह से लेकर शाम तक सबा हर दम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती. Instagram से लेकर FB और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर हमेशा सबा को एक्टिव देखते हुए घर पर ध्यान नहीं देने पर शौहर इलियास ने उसे मोबाइल को लेकर रोकना-टोकना शुरू कर दिया. 

थाने में बैठे ससुराल और मायके पक्ष के लोग.

सबा के भाई ने इलियास पर तान दी बंदूक

सास और ससुराल के अन्य लोगों ने भी सबा को मोबाइल को लेकर रोका-टोका. सबा को यह बंदिश रास नहीं आई. उसने अपनी मां को फोन किया और रो-रोकर सारी बात बता दी. बेटी की बात सुनकर उसकी मां, भाई और परिवार के अन्य लोग बेटी की ससुराल पहुंच गए. 

Advertisement

ससुराल में सभी के बीच सबा को लेकर बहस होना शुरू हुई. ससुराल पक्ष ने अपनी बात रखी. मगर, बात बनने की जगह तब और बिगड़ गई जब बहन की आंखों में आंसू देख भाई ने अपने जीजा पर बंदूक तान दी. घर में चीख-पुकार मच गई.

पति को छोड़ मायके चली गई सबा

इसी दौरान किसी ने लालगंज थाने में झगड़े की सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई. वहीं, इलियास पर बंदूक तानने वाले उसके साले को गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसका हथियार भी बरामद कर लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात को सुना. मगर, सबा ने पति को छोड़ना ठीक समझा, मोबाइल को नहीं. वह अपनी मायके वालों के साथ वापस चली गई. इधर, इलियास उसे जाता देखता रह गया.

देखें वीडियो...

ससुराल और मायके पक्ष का यह है कहना

सबा की मां का कहना है कि बेटी  की शादी को अभी 15 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और उसके सुसराल वालों ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया. उसका मोबाइल छीन लिया. बात नहीं करने देते हैं. जब मैंने बेटी के अलावा दामाद और सास के नंबर पर फोन किया तो इन लोगों ने गलत तरीके से बात की और कहने लगे कि यहां पर हमारा कोई नहीं रहता है. 

Advertisement

वहीं, इलियास की मां का कहना है कि सारी बातें झूठी हैं. मामला केवल इतना है कि बहू दिन-भर मोबाइल फोन पर व्यस्त रहती है. हमने मना किया तो बात थाने तक आ गई. 

पुलिस का यह है कहना

वहीं, इस मामले पर सदर एसडीओपी ओम प्रकाश का कहना है कि दो परिवारों में झगड़े की सूचना मिली थी. हाल ही में युवक-युवती की शादी हुई है. मोबाइल को लेकर झगड़ा की बात सामने आई है. अपने जीजा पर बंदूक तानने वाले साले को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement