बिहार के समस्तीपुर जिले में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव होने हैं. निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. मतदान की तारीख के साथ ही मतदान गणना की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. इस घोषणा से साथ ही पार्टियां अब निकाय चुनावों में अपना-अपना गणित बिठाना शुरु करेंगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही समस्तीपुर जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है.
समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया है कि समस्तीपुर जिले में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव दो चरणों मे होने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जानकारी देते हुए योगेंद्र सिंह ने कहा कि, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लिए 10 सितंबर 2022 से लेकर 19 सितंबर 2022 तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. दाखिल किए गए नामांकन की वापसी की प्रक्रिया 22 सितंबर 2022 से लेकर 24 सितंबर 2022 तक चलेगी. इस दौरान उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
वहीं, दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2022 से लेकर 24 सितंबर 2022 तक चलेगी. उम्मीदवार 27 सितंबर से 29 सितंबर के बीच अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में नगर परिषद रोसड़ा, दलसिंहसराय, ताजपुर, शाहपुर पटोरी और नगर पंचायत सरायरंजन में 10 अक्टूबर को चुनाव होंगे. वहीं, दूसरे चरण में समस्तीपुर नगर निगम,नगर पंचायत सिंघिया और नगर पंचायत मुसरीघरारी में 20 अक्टूबर को चुनाव होंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रथम चरण की मतगणना 12 अक्टूबर को और दूसरे चरण की मतगणना 22 अक्टूबर को होगी. बता दें कि, जिले में चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
जहांगीर आलम