Samastipur में सीपीएम विधायक बोले- 20 सीटों पर हुई खुलकर बेईमानी, अब सदन में उठाएंगे आवाज

समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए सीपीएम के विधायक अजय कुमार का स्थानीय लोगों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह खत्म होने के बाद आजतक से बात करते हुए सीपीएम के विधायक अजय कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है. इसे लेकर हम लोग जनांदोलन करेंगे.

Advertisement
 अभिनंदन समारोह के दौरान फूटा विधायक का गुस्सा. अभिनंदन समारोह के दौरान फूटा विधायक का गुस्सा.

aajtak.in

  • समस्तीपुर,
  • 15 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • अभिनंदन समारोह के दौरान फूटा विधायक का गुस्सा 
  • ​विधायक बोले लोकतंत्र का हुआ है चीरहरण 
  • 20 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों में हुई हेरा फेरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद से महागठबंधन के नेताओं का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है. सीपीएम के विधायक ने अपने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है. इसे लेकर हम जनांदोलन करेंगे, किसी भी कीमत पर सदन नहीं चलने देंगे और जब सदन नहीं चलेगा, तो सरकार भी नहीं चलेगी.  

Advertisement

समस्तीपुर के विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए सीपीएम के विधायक अजय कुमार का स्थानीय लोगों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह खत्म होने के बाद आजतक से बात करते हुए सीपीएम के विधायक अजय कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में लोकतंत्र का चीरहरण हुआ है. इसे लेकर हम लोग जनांदोलन करेंगे.

आंदोलन के माध्यम से सदन नहीं चलने देंगे और जब सदन नहीं चलेगे, तो सरकार भी नहीं चलेगी. इसका नतीजा ये होगा कि जिन मुद्दों पर जनता ने वोट किया था, सरकार भी उन मुद्दों पर बन जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता के जनादेश को पोस्टल बैलेट के माध्यम से लूटा गया है, वो टिकाऊ नहीं होगा, क्योंकि जनता का आंदोलन सबसे बड़ी ताकत होती है. आने वाले समय में इसका जवाब जनता देगी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलट में हेराफेरी करके तकरीबन 20 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों को बदला गया है. सीपीएम एमएलए अजय कुमार ने कहा कि ये नतीजा जो आया है वो टिकाऊ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस हैं कि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम की गिनती शुरू होगी, लेकिन जहां भी महागठबंधन की 20 से 25 सीटों पर 200 से 100 वोट से हार हुई है,

उन सब जगहों पर ईवीएम की गिनती पहले की गई और पोस्टल बैलेट की गिनती बाद में की गई. यही नहीं पोस्टल बैलेट के एक या दो वोट नहीं, ​बल्कि 600 से 800 तक वोट को रद्द किया गया है. आने वाले समय मे इसका जवाब जनता देगी. इन सभी मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement