बिहार में 8 फरवरी से खुलेंगे 6 से लेकर 8वीं क्लास के स्कूल

बिहार में 6 से 8 क्लास तक के स्कूल 8 फरवरी से शुरू होंगे. पिछले हफ्ते मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों की कक्षाओं को खोलने के संबंध में फैसला लिया गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर-PTI सांकेतिक तस्वीर-PTI

सुजीत झा

  • पटना,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • कोरोना नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य
  • 5वीं तक के स्कूल खोलने पर फैसला नहीं

बिहार में 6 से 8 क्लास तक के स्कूल 8 फरवरी से शुरू होंगे. पिछले हफ्ते मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्कूलों की कक्षाओं को खोलने के संबंध में फैसला लिया गया था. अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि 8 फरवरी से स्कूलों को खोला जायेगा और शिक्षक व छात्रों की उपस्थिति भी रहेगी.

Advertisement

मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस ग्रुप की हुई बैठक में फैसला किया गया था कि राज्य में कक्षा 6 से लेकर 8 तक की स्कूल खोले जाएंगे. कोरोना नियमों के पालन के साथ ही स्कूल खोले जा सकते हैं. इस बैठक के बाद शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा था कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को आठ फरवरी से खोल दिया जायेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement