Patna violence Live: 24 घंटे से सुलग रहा पटना का जेठुली, दो मौतें, शव पहुंचने पर भड़की भीड़, पुलिस ने की फायरिंग

पटना के जेठुली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद जबरदस्त खूनी खेल देखने को मिला. दोनों गुटों में पुरानी आपसी अदावत थी. इसी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच 50 राउंड गोली चली. रविवार की दोपहर मारपीट के बाद गोलियों की खूब बौछार हुई. एक तरफ जेठुली पंचायत की मुखिया के पति बच्चा राय और उनके समर्थक थे तो दूसरी तरफ जेठुली के ही चनारिक राय और उनके समर्थक.

Advertisement
पटना के जेठुली में हिंसा पटना के जेठुली में हिंसा

रोहित कुमार सिंह / शश‍ि भूषण

  • पटना,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

पटना के जेठुली में रविवार पार्किंग विवाद को लेकर दूसरे दिन भी हिंसा जारी है. जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई थी. इस में दो लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार को जब एक शव पहुंचा, तो भीड़ ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. इससे पहले सोमवार सुबह भीड़ ने एक गोदाम में आग लगा दी थी. 

Advertisement

जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान एक गुट ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की थी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग जख्मी हुए. इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल गई. गुस्साए लोगों ने कुछ गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. 

हिंसा के वक्त पटना में चल रही थी पुलिस अफसरों की बैठक

बताया जा रहा है कि रविवार को जब पटना गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा था, तब राजधानी में डीजीपी क्राइम व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे. यह मीटिंग पटना में कानून व्यवस्था को लेकर रखी गई  थी. माना जा रहा है कि ज्यादातर पुलिसकर्मी मीटिंग में मौजूद थे, ऐसे में हिंसा और तेजी से फैल गई. 
 

Advertisement

Live updates: 

- बीजेपी नेता सुशील मोदी ने पटना में हुई हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा, नीतीश ने RJD से हाथ मिलाकर जुर्म और भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है. उन्होंने कहा, राजद अपराधियों की पार्टी है और इसलिए बिहार में अपराध में तेजी आई. सुशील मोदी ने कहा, बताया जा रहा है कि हिंसा में सभी लोग राजद के हैं. 

- रविवार को भीड़ ने बच्चा राय के गोदाम में आग लगा दी. 

- जेठुली हिंसा में गौतम कुमार और रौशन कुमार दो लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में 5 लोग जख्मी हैं. अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

 

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, पार्किंग विवाद के बाद जेठुली में जबरदस्त खूनी खेल देखने को मिला. दोनों गुटों में पुरानी आपसी अदावत थी. इसी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच 50 राउंड गोली चली.  रविवार की दोपहर मारपीट के बाद गोलियों की खूब बौछार हुई. एक तरफ जेठुली पंचायत की मुखिया के पति बच्चा राय और उनके समर्थक थे तो दूसरी तरफ जेठुली के ही चनारिक राय और उनके समर्थक. 

आरोप है कि बच्चा राय और उसके समर्थकों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. करीब 50 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है. इस खूनी खेल में गोली लगने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. 
 

Advertisement

मौत के बाद फैली हिंसा

दो लोगों की मौत के बाद इलाके में हिंसा फैल गई. भीड़ ने गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. दोपहर से शुरु हुई हिंसा देर रात तक देखने को मिली. शुरुआत में स्थानीय पुलिस हालात पर काबू नहीं पा सकी, बाद में कई थानों की पुलिस लगानी पड़ी. आक्रोशित लोगों ने बच्चा राय के मैरिज हॉल और भाई के घर को आग के हवाले कर दिया. घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.

जेठूली हिंसा के मामले में पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को जेठुली में फिर आगजनी हुई. भीड़ ने बच्चा गोदाम में आग लगा दी. 



दोनों गुटों में पुरानी रंजिश

बताया जा रहा है कि रविवार को जेठुली में जो हिंसा हुई, इसके पीछे पुरानी दुश्मनी वजह है. बच्चा राय और चनारिक राय के बीच पुरानी अदावत रही है. बीते पंचायत चुनाव में भी दोनों खेमों के बीच रंजिश देखने को मिली थी. इतना ही नहीं दोनों के बीच जमीन विवाद भी है. बताया जा रहा है कि बच्चा और चनारिक के बीच जिम की 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद है. यह जमीन सड़क के किनारे है जिसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ आंकी जा रही है. इस जमीन पर दोनों पक्षों का दावा है. इस विवादित जमीन पर फिलहाल बच्चा राय का कब्जा है. रविवार को बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई थी इसके तुरंत बाद चनारिक राय वहां पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा. पार्किंग को लेकर ही ताजा विवाद हुआ. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement