पटना: ईद पर गांधी मैदान में जुटेंगे 40 हजार नमाजी, CM भी रहेंगे मौजूद

पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा होना है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक होंगे. इस दौरान करीब 40 हजार नमाजी गांधी मैदान में नमाज अदा करेंगे.

Advertisement
पटना में ईद को लेकर जोरों पर प्रशासनिक तैयारी पटना में ईद को लेकर जोरों पर प्रशासनिक तैयारी

सुजीत झा / मोनिका गुप्ता

  • पटना,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

पटना में ईद-उल-फितर को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है. मुख्य रूप से पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा होना है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शरीक होंगे. इस दौरान करीब 40 हजार नमाजी गांधी मैदान में नमाज अदा करेंगे. पटना जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां 14 की शाम तक पूरा करने के लिए कमर कस ली है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी मैदान का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. बता दें कि चांद अगर गुरुवार को दिखा तो ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी.

Advertisement

जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा करने के अवसर पर मुख्यमंत्री साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी रहती है. ईदैन कमेटी की ओर से मंच इत्यादि की व्यवस्था भी की जाती है. ईदैन कमेटी की ओर से की जाने वाली इन व्यवस्थाओं की तकनीकी रूप से जांच कार्यपालक अभियंता करेंगे. विद्युत व्यवस्था की जांच कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल करेंगे.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी को गांधी मैदान की समुचित सफाई कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह निर्देश दिया कि 14 तारीख के शाम तक हर हालत में गांधी मैदान की समुचित सफाई कराएं. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि बारिश के मौसम को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में सक्शन मशीन की व्यवस्था रखेंगे. ताकि जल जमाव की स्थिति होने पर जल निकासी संभव हो सके.

Advertisement

ईदैन कमेटी के सचिव मिस्वाहुद्दीन ने बताया कि कम से कम 40 हजार नमाजी गांधी मैदान में नमाज अदा करेंगे. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंता पटना यांत्रिकी और कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम पटना को निर्देशित किया कि नमाज के समय किसी तरह की असुविधा न हो. इस हेतु जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि गांधी मैदान के सभी प्रमुख दरवाजों पर वाटर टैंकर और गांधी मैदान में दो वाटर ए.टी.एम. की व्यवस्था की जाएं. साथ ही डॉक्टरों को भी तैनात किया जा रहा है कि यदि किसी की तबीयत बिगड़ी तो शुरुआती डॉक्टरी सहायता मिल सके.

नमाज के दौरान गांधी मैदान के सारे गेट खुले रखे जाएंगे और सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर आमजनों के लिए गांधी मैदान में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement