बिहार: युवक की मौत पर गुस्साई भीड़ ने किया थाने पर हमला, कई गाड़ियों में लगाई आग

बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साई भीड़ ने चिरैया थाना में जमकर बवाल काटा. भीड़ ने थाने पर हमला करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
वीडियो से कैप्चर तस्वीर वीडियो से कैप्चर तस्वीर

aajtak.in

  • मोतिहारी,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • सड़क हादसे में युवक की मौत से गुस्साए लोग
  • भीड़ ने चिरैया थाने में जमकर की तोड़फोड़
  • थाने पर पथराव के साथ कई गाड़ियों को फूंका

बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इससे गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा. सबसे पहले आक्रोशित लोगों ने चिरैया थाना में जमकर तोड़फोड़ की. उसके बाद थाने पर पथराव करते हुए लोगों ने थाने में रखी कई गाड़ियों में आग लगा दी. दर्जनों गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी किया. हालांकि, पुलिस की सख्ती के बाद हंगामा को शांत करवाया गया.

Advertisement

मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में हुई है. वो मोतिहारी-ढ़ाका रोड में मीरपुर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने देर रात तक हंगामा किया.

हंगामा कर रहे  लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. हालांकि, पुलिस हवाई फायरिंग की बात से इनकार कर रही है. स्थिति को बिगड़ता देख कई थाना की पुलिस के साथ एसएसबी ने मोर्चा संभाला और हालात पर काबू पाया.

गौरतलब है कि इससे पहले मोतिहारी में ही भीड़ ने राजद नेता और पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव पर जानलेवा हमला किया था. पूर्व विधायक पर यह हमला सड़क जाम कर रहे लोगों ने किया था. सड़क दुर्घटना से एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद भीड़ आक्रोशित थी. इसी दौरान भीड़ ने पूर्व विधायक की गाड़ी को भी निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की थी. घटना पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी के सोरपनिया की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार: जदयू के साथ मांझी का गठबंधन लगभग तय, 20 अगस्त को हो सकता है ऐलान
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement