आरा से जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह BJP में हुईं शामिल, बोलीं-जहां इज्जत नहीं वहां रहना ठीक नहीं

मीना सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मैं आज भी सम्मान करती हूं. लेकिन नीतीश कुमार राजद के साथ चले गए. अब बिहार में लूट, अपहरण और मर्डर जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के किसी कार्यर्कम में मुझे नही बुलाया जाता था. दफ्तर जाने के बाद भी कोई पूछता तक नही था, मुझे लगा कि हमे यहां इज्जत नहीं मिल रही है. तो जहां इज्जत ना मिले वहां रहना ठीक नहीं है.

Advertisement
जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने छोड़ा JDU का साथ जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने छोड़ा JDU का साथ

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

आरा से जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब बीजेपी का हाथ थाम लिया है. मीना सिंह ने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और नित्यानंद राय के मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. सदस्यता ग्रहण करने के बाद जेडीयू की पूर्व सांसद मीना सिंह ने बिहार तक से खास बातचीत की. जिसमे उन्होंने बताया कि पार्टी में मुझे सम्मान नहीं मिल रहा था. सीएम नीतीश कुमार की मैं आज भी सम्मान करती हूं. लेकिन नीतीश कुमार राजद के साथ चले गए. अब बिहार में लूट, अपहरण और मर्डर जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं. बिहार में अपराध चरम सीमा को पार कर चुकी है. मैने अपने क्षेत्र के जनता के साथ मिलकर विचार विमर्श किया, तो उन्होंने बीजेपी से जुड़ने की बात कही. इसलिए मैं हजारों हजार कार्यकर्ता के साथ बीजेपी में आ गई हूं.

Advertisement

जहां इज्जत ना मिले वहां रहना ठीक नहीं है
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के किसी कार्यर्कम में मुझे नही बुलाया जाता था. दफ्तर जाने के बाद भी कोई पूछता तक नही था, मुझे लगा कि हमे यहां इज्जत नहीं मिल रही है. तो जहां इज्जत ना मिले वहां रहना ठीक नहीं है. मीना सिंह ने कहा कि मैं यहां टिकट लेने के लिए नही आई हूं, लेकिन अगर पार्टी को लगता है कि मुझे टिकट दिया जाए तो और मुझे टिकट मिला तो जनता मुझे फिर से चुनाव जितवाएगी. मीना सिंह ने कहा कि मेरे जेडीयू के छोड़ने से जेडीयू पूरी तरह कमजोर हो गई है. पार्टी के सारे कार्यर्कता मेरे साथ बीजेपी में आ गए है. आने वाले समय में जेडीयू को और ज्यादा कमजोर हो जाएगी.

लालू यादव को अभी और भुगतना होगा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव को अभी और भोगना है. जीतने परिवार का उन्होंने अपहरण करवाया है, जीतने परिवारों के साथ अन्याय किया है, उन्हें सब की सजा भुगतनी होगी. उन्होंने कहा कि 600 गज का मकान मात्र 4 लाख में खरीदने वाले कहते हैं कि अभी उनके ऊपर अत्याचार हो रहा है. 

Advertisement

भाजपा 40 सीटों पर कब्जा जमाएगी
संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि ललन सिंह कह रहे कि गलत हो रहा है. ललन सिंह ने ही खुद इसकी शिकायत की थी. उन्होंने ही आवाज उठाया था कि लालू जमीन लेकर रेलवे में नौकरी बांट रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सपना देखते हैं प्रधानमंत्री बनने का. आने वाले चुनाव में भाजपा 40 सीटों पर कब्जा जमाएगी, साथ ही विधानसभा में भी अकेले दम पर भाजपा सरकार बनाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement