बिहार: कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी, पुलिस जिप्सी में बैठकर रवाना हुए महामहिम

बिहार के आरा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गाड़ी कीचड़ में फंस गई, जिसके बाद वहां मौजूद डीएम, एसपी ने उन्हें पुलिस की जिप्सी में बैठाकर रवाना किया. राज्यपाल यहां महायज्ञ में शामिल होने के लिए आए हुए थे.

Advertisement
कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी कीचड़ में फंसी राज्यपाल की गाड़ी

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बिहार के आरा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गाड़ी और पूरा काफिला कीचड़ में फंस गया. इसके बाद मौके पर मौजूद भोजपुर के डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. कड़ी मशक्कत के बाद राज्यपाल को पुलिस जिप्सी में बैठाकर रवाना किया गया. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इसको लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है. 

Advertisement

दरअसल रविवार को आरा के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव में बीते 28 अप्रैल से आयोजित छह दिवसीय धर्म सम्मेलन और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पहुंचे हुए थे. वहां अचानक मौसम में हुए बदलाव की वजह से समारोह स्थल पर तेज आंधी और बारिश होने लगी. इसको देखते हुए चारों ओर जलजमाव और कीचड़ हो गया. इसकी वजह से काफी देर तक राज्यपाल को कार्यक्रम में ही रुकना पड़ा. 

जिप्सी में बैठकर रवाना हुए महामहिम

जब बारिश रुकी तो राज्यपाल का काफिला निकलने लगा, लेकिन यज्ञ स्थल पर कीचड़ में उनकी गाड़ी फंस गई. मौके पर भोजपुर के डीएम राज कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव भी मौजूद थे, जोकि खुद छाता का सहारा लेकर कीचड़ में उतर गए, जिसके बाद भी राज्यपाल की गाड़ी कीचड़ से बाहर नहीं निकल सकी और फिर मजबूरन राज्यपाल को जिप्सी में बैठाकर कीचड़ से बाहर निकाला गया. 

Advertisement

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के विकास के दावों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब हल्की बारिश में राज्यपाल का काफिला फंस जाता है तो वहां रहने वाले लोग कैसे अपना जीवन-यापन करते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement