बिहार में लगेगा लॉकडाउन? आज CMG की बैठक में हो सकता है फैसला

बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए हैं.

Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत
  • बिहार में कोरोना के 12604 नए मामले

बिहार में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की मांग लगातार उठ रही है. पिछले 24 घंटे में बिहार में 12604 नए मामले सामने आए हैं और 85 मरीजों की मौत हो गई है. बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 94274 पहुंच गई है.

ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए क्या बिहार में लॉकडाउन लगाना चाहिए? बिहार में लॉकडाउन लगाने को लेकर आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है और उसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संकेत दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, आज सरकार की Crisis Management Group की बैठक होनी है और नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा था कि प्रदेश में लॉकडाउन लगे या ना लगे इसको लेकर फैसला आज की बैठक में लिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने मंगलवार को सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ भी विस्तृत बैठक की थी और कोविड-19 संक्रमण के हालात पर फीडबैक लिया था.

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को पूर्ण रूप से डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के तौर पर विकसित करें ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज हो सके.

बता दें, फिलहाल रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा है. सरकार के आदेश अनुसार बिहार के सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 6बजे बंद हो रहे हैं मगर इसके बावजूद भी संक्रमण की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement