बिहार: कंटेनर से टकराई BJP सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी, ड्राइवर और बॉडीगार्ड गंभीर

राज्यसभा सांसद की गाड़ी पटना के गांधी सेतु के गायघाट के पास पहुंची तो एक कंटेनर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को सर में सीरियस इंजरी है. सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी चोट आई है और उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
BJP के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे. BJP के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे.

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 18 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे की गाड़ी देर रात बिहार के पटना में हादसे का शिकार हो गई है. सड़क हादसे में सांसद और उनके बॉडीगार्ड के साथ-साथ गाड़ी का ड्राइवर भी घायल हो गया है. जानकारी के मुताबिक सांसद सतीश चंद्र दुबे बीती रात बगहा से पटना लौट रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी गांधी सेतु पर हादसे का शिकार हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि राज्यसभा सांसद की गाड़ी जब गांधी सेतु के गायघाट के पास पहुंची तो एक कंटेनर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. इस हादसे में उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को सर में सीरियस इंजरी है. सांसद सतीश चंद्र दुबे को भी चोट आई है और उनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

सांसद की हालत खतरे से बाहर

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक हादसे के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और उनके घायल बॉडीगार्ड और ड्राइवर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. सांसद की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. हालांकि उनके ड्राइवर और बॉडीगार्ड को शरीर में कई जगह पर चोट आई है.

बगहा से पटना लौट रहे थे सांसद

Advertisement

बता दें कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे कल यानी रविवार को बगहा में थे और यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया था. इसके बाद वह बीती रात पटना वापस आ रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement