अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के मुद्दे पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अजीबोगरीब बयान दिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर अरुणाचल की घटना पर सवाल पूछना है तो मीडिया को अरुणाचल प्रदेश जाना चाहिए और वहां से सवाल करना चाहिए. वहीं, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने इस मुद्दे पर कहा कि जेडीयू विधायकों को बीजेपी ने नहीं तोड़ा, वे खुद अपने मन से बीजेपी में शामिल हुए हैं.
दरअसल, शनिवार को जब संजय जायसवाल से मीडिया ने अरुणाचल प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम पर सवाल पूछा तो वह इस सवाल से वह बचते नजर आए. उन्होंने मीडिया को सलाह दी कि “अरुणाचल प्रदेश जाकर आप लोग अरुणाचल के मुद्दे पर बयान लीजिए.”
हालांकि, डिप्टी सीएम रेणु देवी ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर इन आरोपों को दरकिनार किया कि बीजेपी ने सहयोगी दल जेडीयू के विधायकों को तोड़ा है. उन्होंने कहा, “अरुणाचल प्रदेश में हमने कोई तोड़ा थोड़ी है, कोई अपने मन से आता है तो इसमें क्या जाता है? हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए सबके लिए दरवाजा खुला रहता है.”
मालूम हो कि अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर रेणु देवी का बयान नीतीश कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के तुरंत बाद आया. उन्होंने कहा कि अरुणाचल के घटनाक्रम का बिहार में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा.
रेणु देवी ने कहा, “बिहार में गठबंधन में किसी प्रकार का खटास नहीं है. यहां सब लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार की बॉडी लैंग्वेज कैबिनेट बैठक में बिल्कुल ठीक था. उनकी बॉडी लैंग्वेज कभी खराब होती है क्या?”
ये भी पढ़ें
रोहित कुमार सिंह