Paytm EDC से अब व्यापारी एक ही उपकरण से ले पाएंगे सभी तरह के पेमेंट

Impact Feature

EDC यानी इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर एक ऐसी प्रक्रिया है जो POS यानी प्वॉइंट ऑफ सेल सिस्टम पर वित्तीय लेन-देन को पूरा करने का काम करती है.

Advertisement
paytm edc paytm edc

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • Paytm EDC मशीन व्यापारी और ग्राहक, दोनों के लिए ही डिजिटल पेमेंट को आसान बना देता है.
  • Paytm EDC मशीन से व्यापार से जुड़े सभी लेन-देन आसानी से किए जा सकेंगे

 

डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में Paytm लगातार नए प्रयोगों और सुविधाओं के ज़रिए पेमेंट करने और पाने के अनुभव को बेहतर बनाता आ रहा है. Paytm ने पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में जो सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई हैं उनसे सभी वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. साथ ही, UPI पेमेंट के लगातार बढ़ते आंकड़े यह बताने के लिए काफी हैं कि डिजिटल पेमेंट अब सिर्फ़ सुविधा ही नहीं, बल्कि लोगों के रोज़मर्रा के जीवन की ज़रूरत भी बन गई है. एक तरफ जहां Paytm पर UPI के ज़रिए ग्राहक और व्यापारी आसानी से पेमेंट कर और पा सकते हैं, वहीं क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट पाने के लिए व्यापारियों को पेमेंट गेटवे के लिए एमडीआर यानी मर्चेंट डिस्काउंट रेट के रूप में शुल्क देना पड़ता है. व्यापारियों की इस समस्या को हल करने के लिए Paytm अपना पेमेंट गेटवे लेकर आया है. पेमेंट गेटवे के साथ-साथ, अब Paytm EDC यानी इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर की सुविधा भी देता है. 

Advertisement

क्या है EDC (इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर)?

EDC यानी इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर एक ऐसी प्रक्रिया है जो POS यानी प्वॉइंट ऑफ सेल सिस्टम पर वित्तीय लेन-देन को पूरा करने का काम करती है. ईडीसी पर Paytm वॉलेट, पोस्टपेड, UPI नेटबैंकिंग, DC, CC डेबिट जैसे भुगतान के सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके, अब व्यापारी अपने पीओएस उपकरण, जिसे हम स्वाइप मशीन भी कहते हैं, से Paytm का ऑल इन वन QR कोड दिखाकर पेमेंट पा सकते हैं. Paytm इसके लिए EDC मशीन की सुविधा भी देता है. Paytm EDC मशीन कोई भी व्यापारी पेटीएम की ग्राहक सेवा से संपर्क करके ऑर्डर कर सकता है. Paytm EDC मशीन में व्यापारियों को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पाने की सुविधा भी मिलेगी. जिसमें Paytm का पेमेंट गेटवे भी मौजूद होगा. इन दोनों ही सुविधाओं की मदद से, ग्राहक चाहे किसी भी बैंक खाते का इस्तेमाल करते हों, व्यापारी आसानी से उनसे पेमेंट पा सकते हैं.

Advertisement

EDC (इलेक्ट्रॉनिक डाटा कैप्चर) के लिए नहीं देना होगा कोई शुल्क

व्यापारी अपने पीओएस (प्वॉइंट ऑफ सेल) सिस्टम पर शून्य ऑनबोर्डिंग शुल्क के साथ इस सुविधा की शुरुआत कर सकते हैं. Paytm EDC मशीन पाने के लिए, व्यापारी पेटीएम के मर्चेंट हेल्पडेस्क सपोर्ट से कभी भी संपर्क कर सकते हैं. जिसका हेल्पलाइन नंबर है 0120-4440-440, साथ ही pos.support@paytm.com पर ईमेल भी किया जा सकता है.

व्यापारी को EDC से मिलने वाले फायदे

व्यापारी ईडीसी की सुविधा का इस्तेमाल करके, एक ही उपकरण (पीओएस) से सभी माध्यमों से पेमेंट पा सकता है. अब व्यापारी को अलग-अलग QR कोड या डिवाइस रखने की ज़रूरत नहीं होगी. अब तक व्यापारी अलग-अलग माध्यमों के लिए अलग-अलग डिवाइस का इस्तेमाल करते थे, जिससे उन्हें महीने के आखिर में पेमेंट ट्रेक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब एक ही डिवाइस पर पेमेंट मिलने से व्यापारी के लिए, अपने खाते को मैनेज करना और  पेमेंट को ट्रैक करना पहले से भी ज़्यादा आसान हो जाएगा.

EDC से ग्राहकों को भी मिलते हैं ये फायदे

ग्राहक अब Paytm की ईडीसी मशीन पर ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं. अगर ग्राहक Paytm के साझेदार बैंकों के ज़रिए पेमेंट करते हैं, तो वो ईएमआई की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं. आप जिस ब्रैंड का प्रॉडक्ट ईएमआई पर खरीद रहे हैं, उसकी तरफ़ से भी आपको एक ईमेल भेजा जाएगा. यह ईमेल इस बात की पुष्टि करता है कि आपने उस ब्रैंड का प्रॉडक्ट पेटीएम ईडीसी की सुविधा का इस्तेमाल करते हुए, ईएमआई पर खरीदा है. विकल्प चुनते ही आपको ब्रैंड की तरफ़ ईएमआई की सुविधा किसी भी प्रॉडक्ट की खरीदारी पर ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी शर्त यह होगी कि ग्राहको को साझेदार बैंकों के ज़रिए ही पेमेंट करना होगा. 

Advertisement

Paytm EDC मशीन व्यापारी और ग्राहक, दोनों के लिए ही डिजिटल पेमेंट को आसान बना देता है. जहां एक तरफ ग्राहक UPI, Paytm वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ पोस्टपेड जैसे पेमेंट माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं व्यापारी अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पा सकते हैं. व्यापारी को इसके लिए न ही कोई अतिरिक्त ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करना है और न ही एक से ज़्यादा उपकरण इस्तेमाल करने हैं. अब सिर्फ़ Paytm EDC मशीन से ही व्यापार से जुड़े सभी लेन-देन आसानी से किए जा सकेंगे. Paytm EDC की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, 24 घंटे चलने वाली हेल्पलाइन 0120-4440-440 पर संपर्क करें, आप Paytm से pos.support@paytm.com पर मेल के ज़रिए भी संपर्क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement